भारती सिंह बोलीं- मैंने अपने बुजुर्गों को सिर्फ अकड़ते और औरतों को ताने मारते देखा है
क्या है खबर?
भारती सिंह अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। वह कॉमेडी की दुनिया का बड़ा नाम हैं। भारती की कॉमिक टाइमिंग इतनी जबरदस्त है कि वह किसी को भी अपनी बातों से लोटपोट कर देती हैं।
उधर निजी जिंदगी में भारती वो मां हैं, जिसे बेटे गोला से अगर 2 दिन दूर रहना पड़े तो वह भावुक होकर रो देती हैं।
हाल ही में भारती ने अपनी पेशवेर और निजी जिंदगी पर खुलकर बात की।
बयान
बच्चे के साथ कैसे शूट कर पाती हैं भारती?
NBT से भारती ने कहा, "बच्चे के साथ शूट करना बहुत मुश्किल है। मैं 2 दिन से लगातार काम कर रही हूं, जिसके चलते गोले के साथ वक्त नहीं बिता पाई। कभी-कभार ये भी सोचती हूं कि हमारी माएं, सास सभी ने तो बच्चे पाले हैं। मैं बिंदास बोलूंगी कि हमारे मामा, चाचा, पिता अपनी पत्नियों का बिल्कुल हाथ नहीं बंटाते थे। वे सबकुछ अकेली करती थीं। मैंने अपने बुजुर्गों को सिर्फ अकड़ते और औरतों को ताने मारते देखा है।"
सलाह
"जिस घर जाओ, फिर पति के कंधे पर ही आओ"
भारती ने आज के टूटते रिश्तों पर कहा, 'पति का दिल प्यार से जीता जाता है। पति का ऐसा साथ दो कि उसे लगे कि आपके बिना वह अधूरा है। जैसे मैं हर्ष के बिना अधूरी हूं और वो मेरे बिना अधूरा है। टूटती शादियां देख सोचती हूं कि अगर तोड़ना ही है तो ये लोग शादी क्यों करते हैं? मेरे संस्कार तो ऐसे हैं कि शादी करके जिस घर में जाओ तो वापस पति के कंधे पर ही आओ।"
योजना
जानिए भारती कब लेंगी काम से संन्यास
भारती ने मां बनने के बाद बहुत जल्द काम शुरू कर दिया था, जिसे लेकर लोगों ने उनकी आलोचना भी की थी। उनका कहना था कि ऐसी कौन-सी आफत थी, क्या भारती बच्चे के लिए काम से ब्रेक नहीं ले सकती थीं?
जवाब में उन्होंने कहा, "मैं यह सोचकर काम करती हूं कि मेरा भविष्य अच्छा हो, वरना मैं काम नहीं करती। मैंने और मेरे पति (हर्ष लिंबाचिया) ने सोचा हुआ है कि हमें 8-10 साल ही काम करना है।"
लोकप्रियता
आज किसी परिचय की मोहतजा नहीं भारती
भारती शूटिंग और तीरंदाजी की खिलाड़ी भी रही हैं।
वह राष्ट्रीय स्तर की शूटर रह चुकी हैं। उन्हें शूटिंग में स्वर्ण पदक से भी नवाजा जा चुका है।
भारती ने साल 2005 में शुरू हुए कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से टीवी पर अपने करियर की शुरुआत की थी। वह पहली महिला कॉमेडियन थीं, जो 'लाफ्टर चैलेंज' में रनर-अप बनी थीं।
इन दिनों भारती शो 'लाफ्टर शेफ' 2 को लेकर चर्चा में हैं।