'सालार' का सेट भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सेट में से एक, सिनेमैटोग्राफर ने दी जानकारी
प्रभास की फिल्म 'सालार' लंबे समय से चर्चा में है। लंबे वक्त से फिल्म का इंतजार कर रहे प्रशंसकों का उत्साह हर दिन बढ़ता जा रहा है। अब फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ 1 सप्ताह का समय बचा है। ऐसे में हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। 'सालार' का निर्देशन 'KGF' के मशहूर निर्देशक प्रशांत नील ने किया है। अब फिल्म के सिनेमैटोग्राफर ने बताया है कि फिल्म 'KGF' से 5 गुणा ज्यादा भव्य होगी।
'KGF' से 5 गुणा ज्यादा भव्य होगी 'सालार'
'सालार' के सिनेमैटोग्राफर भुवन गौड़ा ने एक पोर्टल से बातचीत में फिल्म की भव्यता और इसके सेट पर बात की। फिल्म का सेट इतना बड़ा था कि गौड़ा ने इसकी की तुलना रामोजी फिल्म सिटी से ही कर दी। रामोजी फिल्म सिटी में इसका भव्य सेट आर्ट डायरेक्टर शिवकुमार ने तैयार किया है। यह सेट करीब 100 एकड़ में तैयार किया गया था। गौड़ा ने कहा, "मेरी राय में सालार का सेट 'KGF' से 5 गुणा ज्यादा भव्य है।"
बनाई गई 500 मीटर लंबी दीवार
रामोजी फिल्म सिटी के अलावा दांडु मइलारम गांव में फिल्म की शूटिंग के लिए करीब 500 मीटर लंबी एक दीवार खड़ी की गई। इसके अलावा वहां भी करीब 100 एकड़ में इसका सेट लगाया गया था। गौड़ा ने कहा, "तकनीकी रूप से हम अलग स्तर पर हैं। यह भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सेट में शुमार है।" गौड़ा के बयानों ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। इससे यह तो साफ है कि फिल्म सिनेमाई रूप से भव्य होगी।
VFX का कम से कम इस्तेमाल
गौड़ा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इससे विजुअल की गुणवत्ता बेहतरीन होगी। न सिर्फ IMAX स्क्रीन पर, बल्कि सामान्य स्क्रीन पर भी इसके विजुअल शानदार दिखेंगे। फिल्म का 95 प्रतिशत हिस्सा असल में फिल्माया गया है, जबकि इसमें VFX का सिर्फ 5 प्रतिशत योगदान है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म 2 घंटे 55 मिनट की है। फिल्म में प्रभास के एक्शन के साथ ही खूब हिंसा नजर आएगी।
22 दिसंबर को आ रही फिल्म
फिल्म का निर्माण होमेबल पिक्चर्स ने किया है, जो 'KGF' और 'कांतारा' जैसी फिल्में बना चुकी है। 'सालार' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी, माइम गोपी जैसे सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म दोस्ती की मूल भावना पर आधारित होगी। फिल्म का पहला गाना 'सूरज ही छांव बनके' में भी यही नजर आया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म में 'KGF' स्टार यश के कैमियो के कयास लग रहे थे। यह भी कहा जा रहा था कि प्रशांत 'सालार' और 'KGF' को मिलाकर यूनिवर्स तैयार कर सकते हैं। हालांकि, प्रशांत ने इन सभी खबरों का खंडन कर दिया है।