
CID के 'ACP प्रद्युमन' की मौत से चैनल पर भड़के प्रशंसक बोले- अभी पोस्ट डिलीट करो
क्या है खबर?
टीवी के हिट शो 'CID' में 27 सालों से ACP प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम की शो में हत्या कर दी गई है।
CID भारत का सबसे लंबा चलने वाला फिक्शन टीवी शो है।
इस शो में एसीपी प्रद्युमन का किरदार शिवाजी साटम ने निभाया है। पिछले एपिसोड में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ACP को एक विस्फोट में मरते हुए दिखाया गया था और अब चैनल ने भी इसकी पुष्टि कर दी है, जिसके बाद प्रशंसक भड़क उठे हैं।
घोषणा
चैनल ने किया ये ऐलान
सोनी टीवी ने एक्स पर ऐलान किया कि ACP प्रद्युमन अब नहीं रहे। उन्होंने किरदार की एक तस्वीर साझा कर लिखा, 'एक युग का अंत। ACP प्रद्युम्न की प्यारी याद में... एक ऐसा नुकसान, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।'
इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'यह क्या है? इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये ACP प्रद्युमन का ही अंत नहीं है, बल्कि पूरे 'CID' का अंत है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
In the loving memory of ACP Pradyuman… A loss that will never be forgotten 💔#CIDReturns #RIPACP #CID2 #SonyTV pic.twitter.com/VqJMw4k7uH
— sonytv (@SonyTV) April 5, 2025
नाराजगी
नाराज लोगों ने की 'CID' बंद करने की मांग
एक फैन ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, 'CID बंद करो। एक ने लिखा, 'यह अस्वीकार्य है और सोनी टीवी तुमको शर्म आनी चाहिए। क्या दिमाग ठिकाने पर नहीं है, जो ये लिख रहे हो? केवल एक ही ACP प्रद्युमन है और वह हमारे प्यारे शिवाजी साटम सर हैं।'
कई प्रशंसकों ने यहां तक कहा कि चैनल का ये पोस्ट न केवल ACP प्रद्युमन जैसे प्रतिष्ठित चरित्र, बल्कि अभिनेता शिवाजी साटम के लिए भी बड़ा अपमान है।
प्रतिक्रिया
पोस्ट डिलीट करो- यूजर
एक ने लिखा, 'इस चैनल से कुछ अच्छे की उम्मीद करना ही बेकार है। पोस्ट को अभी डिलीट करो।'
हालांकि, बढ़ता विवाद देख अब चैनल ने पोस्ट डिलीट कर दिया है।
उधर शिवाजी शो छोड़ने की खबरों पर बोले, "मुझे नहीं पता कि मेरा किरदार शो से बाहर होगा या नहीं। फिलहाल मैं लंबी छुट्टी का आनंद ले रहा हूं और मुझे 'CID' के लिए भविष्य में होने वाली किसी भी शूटिंग के बारे में सूचित नहीं किया गया है।"
एपिसोड
शो में हालिया एपिसोड में क्या दिखाया गया?
'CID' के हालिया एपिसोड में एक विलेन की एंट्री होती है, जिसका नाम बारबोसा (तिग्मांशु धूलिया) है, जिसे टीम द्वारा पकड़ने की कोशिश की जाती है। फिर बारबोसा एसीपी प्रद्युमन को अपने जाल में फंसाता है और एक विस्फोट में उसे मार देता है।
उधर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए कहा जा रहा है कि शिवाजी अब खुद 'CID' छोड़ना चाह रहे हैं और इसलिए उन्हें शो में मार दिया गया है।
जानकारी
पार्थ समथान लेंगे ACP प्रद्युमन की जगह
'कसौटी जिंदगी की 2' फेम पार्थ समथान 5 साल बाद इस शो से पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। उनकी एंट्री ACP प्रद्युमन की मौत का रहस्य सुलझाने से होने वाली है। 'CID 2' ने 21 दिसंबर 2024 को सोनी टीवी पर वापसी की थी।