'CID' के ACP प्रद्युमन को नहीं मिल रहा काम, बोले- घर में रहकर पक गया हूं
टीवी शो 'CID' से घर-घर में लोकप्रिय हुए ACP प्रद्युमन उर्फ शिवाजी साटम पिछले कुछ समय से बहुत परेशान हैं। दरअसल, उन्हें काम नहीं मिल रहा है। हाल ही में इस पर शिवाजी का दर्द छलका। उन्होंने बताया कि वह घर पर रहकर बोर हो गए हैं। कई साल तक चलने के बाद 'CID' का प्रसारण टीवी पर बंद हो गया है। हाल ही में शिवाजी ने काम ना होने पर निराशा जताई। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
मेरे पास काम नहीं है- शिवाजी
हिन्दुस्तान टाइम्स से शिवाजी ने कहा, "मैं यह नही कह सकता कि मुझे बेहिसाब काम मिल रहा है। अगर काम नहीं है तो नहीं है। मुझे जो भी थोड़े बहुत किरदार मिल रहे हैं, वो भी कोई बहुत खास नहीं हैं।" उन्होंने कहा, "मैंने अपने करियर में सिर्फ उन्हीं प्रोजेक्ट्स में काम किया है, जो मुझे अच्छे लगे। बहुत दुख की बात है कि ज्यादा दमदार किरदार लिखे नहीं जा रहे हैं और यह हर तरफ से नुकसान ही है।"
घर में बोर होने पर मजबूर हैं शिवाजी
शिवाजी ने आगे कहा, "काम ना मिल पाने की वजह से मैं घर में बैठकर बोर होने पर मजबूर हो गया हूं। एक कलाकार होने के नाते मैं अपने काम को बहुत मिस करता हूं।" उन्होंने कहा, "मुझे अब जो थोड़ा-बहुत काम मिलता है, वो भी सिर्फ पुलिस ऑफिसर के किरदार ही होते हैं। अब मैं ये किरदार नहीं करना चाहता, क्योंकि मैं पिछले 20 सालों से ऐसे ही किरदार करता आ रहा हूं।"
फिर ACP प्रद्युमन बनने को तैयार शिवाजी
जब शिवाजी से पूछा गया कि क्या वह फिर ACP प्रद्युमन की बनने को तैयार हैं तो उन्होंने कहा, "अगर शो शुरू होता है तो मैं इसके लिए सबसे पहले खड़ा रहूंगा। मैं यह किरदार निभाते-निभाते नहीं थक रहा, बल्कि घर में खाली बैठे रहकर थक गया हूं।" उन्होंने कहा," निर्माता शो को वापस लाने पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन एक अलग प्रारूप में। कुछ भी पक्का नहीं हुआ है। इस पर अब भी बातचीत चल रही है।"
शिवाजी ने कब की थी अपने करियर की शुरुआत?
शिवाजी ने 1980 में लोकप्रिय टीवी सीरीज 'रिश्ते-नाते' से अपनी शुरुआत की और फिर 'फेमस ट्रायल्स ऑफ इंडिया', 'एक शून्य शून्य', 'ए माउथफुल ऑफ स्काई' और कई अन्य शो में दिखाई दिए। वह कई फिल्मों में भी अहम रोल कर चुके हैं। शिवाजी ने 'वास्तव', 'गुलाम-ए-मुस्तफा', 'सूर्यवंशम', 'कुरुक्षेत्र', '100 दिन', 'हसीन दिलरुबा' और 'नायक' समेत कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, शिवाजी को टीवी पर 'CID' में ACP प्रद्युमन के रोल से ज्यादा पहचान मिली।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
शिवाजी 1998 से 'CID' में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने गोल्ड अवार्ड्स 2012 में ACP प्रद्युमन की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी जीता है। इस शो से उन्हें इतनी लोकप्रियता मिली कि ज्यादातर दर्शक उन्हें ACP प्रद्युमन के नाम से जानते हैं।