Page Loader
'CID 2' में ACP प्रद्युमन की दमदार वापसी, सामने आया नया प्रोमो वीडियो
'CID 2' में ACP प्रद्युमन की दमदार वापसी (तस्वीर: एक्स/@shivaajisatam)

'CID 2' में ACP प्रद्युमन की दमदार वापसी, सामने आया नया प्रोमो वीडियो

May 29, 2025
06:52 pm

क्या है खबर?

क्राइम ड्रामा टीवी शो 'CID' को दर्शक काफी पसंद करते हैं। इस शो की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। यह शो 1998 में शुरू हुआ और 2018 तक चला। दिसंबर, 2024 में इस शो ने दूसरे सीजन के साथ वापसी की, लेकिन दर्शकों को झटका तब लगा जब 'CID 2' में ACP प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम की मौत जाती है। अब शिवाजी एक बार फिर ACP प्रद्युमन बन इस शो में लौट रहे हैं। निर्माताओं ने खुद इसकी पुष्टि की है।

प्रोमो

निर्माताओं ने साझा किया प्रोमो

शिवाजी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर 'CID 2' का नया प्रोमो वीडियो साझा किया है, जिसमें ACP प्रद्युमन का दमदार अंदाज दिख रहा है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।' प्रद्युमन इस बार नए मिशन पर निकलने के लिए तैयार हैं। प्रोमो देख प्रशंसक खुशी से झूम उठे हैं। गौरतलब है कि 'CID 2' को आप शनिवार और रविवार रात 10 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देख सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो