'खतरों के खिलाड़ी 9' के विजेता बने पुनीत पाठक, बताई जीतने की वजह
'खतरों के खिलाड़ी' के सीज़न 9 का ग्रैंड फिनाले रविवार को संपन्न हुआ। इस सीज़न के विजेता कोरियोग्राफर डांसर पुनीत पाठक बन गए हैं। ट्रॉफी के अलावा पुनीत को 20 लाख रुपये और स्विफ्ट कार ईनाम के रूप में दी गई। फिनाले में आदित्य नारायण ने पुनीत को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन पुनीत ने टास्क जल्दी खत्म करके ये सीज़न अपने नाम कर लिया। बता दें कि ग्रैंड फिनाले की शूटिंग अर्जेंटीना में की गई थी।
पूरे सीज़न पुनीत ने किया अच्छा परफॉर्म
फिनाले के टॉप 3 कंटेस्टेंट पुनीत, आदित्य और रिद्धिमा पंडित थे। फिनाले वीक तक भारती सिंह, अली गोनी व शमिता शेट्टी भी पहुंची थीं। पुनीत ने शमिता को हराकर टॉप 3 में अपनी जगह बनाई थी। पुनीत का पूरे सीज़न अच्छा परफॉर्मेंस रहा। समय पर टास्क पूरा करने पर कई बार रोहित ने पुनीत की तारीफ भी की। ग्रैंड फिनाले के एपिसोड में अक्षय कुमार भी पहुंचे थे। इस दौरान वह कई खतरनाक स्टंट करते भी नज़र आए।
पुनीत ने जीता 'खतरों के खिलाड़ी' का नौवां सीज़न
शो जीतने के बाद पुनीत ने कहा ये
शो जीतने की खुशी जाहिर करते हुए पुनीत ने कहा, "मेरे लिए कुछ भी आसान नहीं था। ये जीत कड़ी मेहनत, मशक्कत, फोकस और आत्मविश्वास से हासिल हुई है।" पुनीत ने यह भी कहा कि इस तरह के शो को जीतना एक खास अहसास है, क्योंकि यह शो अपने डर से ऊपर उठना सिखाता है। पुनीत ने इस शो में मौका देने के लिए रोहित शेट्टी को शुक्रिया भी कहा।
05 जनवरी से शुरू हुआ था शो
बता दें कि शो 'खतरों के खिलाड़ी' जब से शुरू हुआ तभी से इस शो ने न सिर्फ TRP लिस्ट बल्कि दर्शकों के दिलों में भी जगह बनाई है। शो में लोगों को भरपूर एक्शन से लेकर कॉमेडी तक का तड़का देखने को मिला। 'खतरों के खिलाड़ी', 05 जनवरी, 2019 से शुरू हुआ था। अब इस शो की जगह सिंगिग रियलिटी शो 'राइजिंग स्टार' देखने को मिलेगा। इसमें शंकर महादेवन, नीति मोहन व दिलजीत दोसांझ जज की भूमिका में होंगे।