ऑस्कर 2023: चिरंजीवी ने एसएस राजामौली और एमएम कीरावनी को किया सम्मानित, देखिए तस्वीरें
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है। फिल्म का गाना 'नाटू-नाटू' 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' की श्रेणी में नामांकन हासिल करने वाला और जीतने वाला पहली भारतीय गाना बना है। अब इस सफलता पर राम चरण के पिता और दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी ने एसएस राजामौली और एमएम कीरावनी को सम्मानित किया है। मंगलवार को उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसके साथ चिरंजीवी ने एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है।
राम चरण के जन्मदिन पर दिया सम्मान
चिरंजीवी ने लिखा, 'हमारे ऑस्कर विजेताओं को राम के जन्मदिन पर सम्मानित करना एक सच्चा उत्सव था। तेलुगु लोगों ने भारतीय सिनेमा के लिए जो उपलब्धि हासिल की है, वह इतिहास में दर्ज रहेगी।' 'RRR' एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण ने मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। राम और एनटीआर ने फिल्म में तेलुगू स्वतंत्रता सेनानी, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम का किरदार निभाया है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।