
पहलवानों को सपोर्ट करने के लिए कमल हासन पर चिन्मई श्रीपदा ने उठाए सवाल
क्या है खबर?
कमल हासन ने बुधवार को पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया था।
अब तमिल गायिका चिन्मई श्रीपदा ने उनके ट्वीट पर उन्हें घेर लिया है। उन्होंने हासन पर आरोप लगाए कि जब #MeToo आंदोलन के समय उन्होंने अपनी बात कही थी तब हासन ने उन्हें कोई सपोर्ट नहीं किया था।
अपने साथ हुए यौन शोषण पर बात करने के लिए उन्हें इंडस्ट्री से बैन कर दिया गया।
कमल का ट्वीट
हासन ने पहलवानों को किया था सपोर्ट
दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के सपोर्ट में हासन ने ट्वीट किया था।
ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'आज पहलवानों के विरोध का 1 महीना हो गया। राष्ट्रीय सम्मान के लिए लड़ने की बजाय हमने उन्हें निजी सुरक्षा के लिए लड़ने पर मजबूर कर दिया। मैं हमारे चैंपियन्स के साथ खड़ा हूं।'
विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया जैसे पहलवान रेसलिंग फेडरेशन के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में धरना दे रहे हैं।
चिन्मई का ट्वीट
चिन्मई ने हासन को घेरा
सिंगर चिन्मई श्रीपदा ने कमल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, '5 साल से तमिलनाडु की एक सिंगर बैन है, क्योंकि उसने यौन शोषण करने वाले का खुलासा किया था। तब किसी ने कुछ भी नहीं बोला। कोई महिला सुरक्षा पर बात करने वाले किसी नेता पर विश्वास कैसे करे, जब वे अपनी नाक के नीचे हो रहे उत्पीड़न को नजरअंदाज कर रहे हों। अब मेरी टाइमलाइन पर गालियां भर जाएंगी, इसलिए मैं जा रही हूं।'
ट्विटर पोस्ट
चिन्मई का ट्वीट
5 years of a singer in Tamilnadu being banned for naming a molester right in front of their eyes and not a pip about it since the poettu has their respect.
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) May 25, 2023
How does one trust politicians who speak for women’s safety while they ignore harassment right under their noses?
Just.… https://t.co/RLrQiuPlgT
आरोप
यौन उत्पीड़न के खिलाफ बोलने पर बैन की गईं चिन्मई
चिन्मई श्रीपदा दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानीमानी सिंगर हैं।
2018 में #MeToo आंदोलन के तहत उन्होंने तमिल गीतकार वैरामुत्तु के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। वैरामुत्तु के अलावा उन्होंने कई अन्य जानीमानी हस्तियों पर भी आरोप लगाए थे।
इन आरोपों की प्रतिक्रिया में तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने उन पर गैर-पेशेवर हरकत का आरोप लगाते हुए उन्हें बैन कर दिया था। तब अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभुसामंथा रुथ प्रभु ने चिन्मई को सपोर्ट किया था, लेकिन यह बैन नहीं हटा।
#MeToo
2018 में शुरू हुआ था #MeToo
2018 में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि 2008 में एक फिल्म के सेट पर नाना ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी।
तनुश्री के आरोपों के बाद हर क्षेत्र की महिलाओं ने अपने साथ कार्यस्थल पर हुई अभद्रता और यौन उत्पीड़न पर खुलकर बात शुरु की। इसमें कई नामी गिरामी लोगों के नाम सामने आए थे।