चीन की इस गायिका ने जानबूझकर खुद को किया कोरोना संक्रमित, जानिए कारण
चीन में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ गए हैं। इसी बीच चीन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक लोकप्रिय चीनी गायिका जेन झांग लियानगिन ने जानबूझकर खुद को कोरोना वायरस से संक्रमित कर लिया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया, ताकि नए साल के मौके पर एक कन्सर्ट में भाग लेने के दौरान उन्हें वायरस के संक्रमण का खतरा कम हो। हालांकि, इस हरकत को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया।
विरोध के बाद गायिका ने मांगी माफी
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर भारी विरोध को देखते हुए 38 वर्षीया गायिका जेन झांग ने माफी मांग ली है। उन्होंने अपने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया है, जिसमें उन्होंने खुद को संक्रमित करने के बारे में बताया था। उन्होंने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर अपने पोस्ट में लिखा, 'मैंने अपनी पिछली पोस्ट को लिखने से पहले चीजों को गंभीरता से नहीं लिया। मैं लोगों से माफी मांगती हूं।'