अगली खबर

तुनिषा शर्मा के बाद अब सोशल मीडिया स्टार लीना नागवंशी ने की आत्महत्या
लेखन
दीक्षा शर्मा
Dec 28, 2022
10:40 am
क्या है खबर?
टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत ने इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया था।
अब खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सोशल मीडिया स्टार लीना नागवंशी ने भी आत्महत्या कर ली है।
NDTV के अनुसार, केवल 22 साल की लेना ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दी है। लीना ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
शव के पास से कोई नोट भी बरामद नहीं हुआ है।
लीना
सोशल मीडिया स्टार थीं लीना
लीना के परिजनों का कहना है कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था।
मामले की जांच चक्रधर नगर थाना क्षेत्र द्वारा की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बता दें, लीना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थीं और उनके 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे।
लीना ने दो दिन पहले ही एक रील बनाकर इंस्टाग्राम पर साझा की थी। उनका अपना एक पॉपुलर यूट्यूब चैनल भी था।