विधु विनोद चोपड़ा की वजह से आत्महत्या करने वाले थे चेतन भगत, खुद किया खुलासा
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे के बाद बॉलीवुड की ही हस्तियों ने इंडस्ट्री के माफियाओं और खेमेबाजी को लेकर खुलकर बात करनी शुरु कर दी है। अब इस मुद्दे पर खुलकर बात करने वालों की लिस्ट में लेखक चेतन भगत का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने बताया है कि फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा की वजह से वह भी आत्महत्या करने वाले थे।
यहां से शुरू हुआ मामला
दरअसल, आज चेतन भगत ने सभी फिल्म समीक्षकों के लिए अपने एक ट्वीट में लिखा, 'सुशांत की आखिरी फिल्म इसी सप्ताह रिलीज हो रही है। मैं सभी स्नोब और अभिजात्य आलोचकों से कहना चाहता हूं कि समझदारी से लिखना। ओवरस्मार्ट न बने। कुछ भी बकवास मत लिखना। निष्पक्ष और समझदार बनिए।' उन्होंने आगे लिखा, 'अपने गंदे तरीकों को इस्तेमाल न करें। आप पहले ही कई जिंदगियां बर्बाद कर चुके हैं। अब बस। हम देख रहे हैं।'
चेतन के ट्वीट पर अनुपमा चोपड़ा ने कहा ये
चेतन भगत के इस ट्वीट का जवाब देते हुए फिल्म क्रिटिक और विधु वोनद चोपड़ा की पत्नी अनुपमा चोपड़ा ने लिखा, 'जितनी बार भी आप यह सोचते हैं कि प्रवचन का स्तर इससे नीचे नहीं गिर सकता, उतनी बार ही ऐसा होता है।'
अनुपमा चोपड़ा पर भड़कते हुए चेतन ने किया खुलासा
इसके बाद चेतन भगत ने अनुपमा चोपड़ा को टैग करते हुए लिखा, 'मैम, जब आपके पति सार्वजनिक रूप से मुझे परेशान कर रहे थे, बेशर्मी से सभी बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड्स ले रहे थे। मुझे मेरी ही कहानी का श्रेय देने से इंकार कर दिया और मुझे आत्महत्या करने के करीब ले आए और तब आप सिर्फ देख रही थीं। तब आपके प्रवचन कहां थे?'
देखिए चेतन भगत और अनुपमा चोपड़ा का ट्वीट
इस फिल्म को लेकर विधु विनोद चोपड़ा से नाराज है चेतन भगत
चेतन भगत यहां 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'थ्री इडियट्स' की बात कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज के समय भी उन्होंने दावा किया था कि इस फिल्म की कहानी उनकी किताब '5 प्वॉइंट समवन' पर आधारित है। इस सिलसिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब विधु विनोद चोपड़ा से बात की गई तो वह इसकी वजह से एक पत्रकार पर काफी भड़क पड़े थे। बाद में उन्हें इस बर्ताव के कारण पत्रकारों से माफी भी मांगनी पड़ी थी।
हॉस्टस्टार पर रिलीज होगी सुशांत की आखिरी फिल्म
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की बात करें तो यह 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुशांत के साथ संजना संघी, सैफ अली खान और जावेद जाफरी जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए हॉटस्टार इसे फ्री में रिलीज करेगा। मतलब जिनके पास इस प्लेटफॉर्म का सबसक्रिप्शन नहीं है वह भी यह फिल्म देख पाएंगे।