कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण टली 'चेहरे' की रिलीज
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म 'चेहरे' की रिलीज पर भी तलवार लटक गई है।
बीते सालभर से कई फिल्में कोरोना के कारण अधर में लटकी रहीं और अब जबकि एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो फिर हर रोज किसी ना किसी फिल्म की डेट आगे-पीछे हो रही है।
इसी कड़ी में अब नया नाम जुड़ा है फिल्म 'चेहरे' का।
इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर निर्माताओं ने क्या जानकारी दी, आइए जानते हैं।
बयान
अगली सूचना तक स्थगित हो गई फिल्म की रिलीज डेट
फिल्म के निर्माताओं ने कहा, "कोरोना के बढ़ते मामलों और सिनेमाघरों के लिए लाए गए नए दिशा-निर्देशों के कारण हम 'चेहरे' को 9 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज करने में असमर्थ हैं। हमने फिल्म की रिलीज को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया है।"
पहले यह फिल्म पिछले साल 17 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन तब कोविड 19 की वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 9 अप्रैल 2021 कर दी गई थी।
सूचना
थियेटर में दर्शकों की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रहे निर्माता
निर्माताओं ने कहा, "हमने चेहरे को माहौल ठीक होने पर सिनेमाघरों में लाने का फैसला किया है। जल्द ही आपसे सिनेमाघरों में मिलते हैं। तब तक आप सुरक्षित रहिए और स्वस्थ रहिए।"
उन्होंने कहा, "अपने चेहरे को मास्क से ढंकिए और सैनिटाइजर का प्रयोग करना ना भूलें। हम थियेटरों में अपने दर्शकों की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। हम इस प्यार और समर्थन के लिए आपके आभारी हैं।"
स्टारकास्ट
फिल्म में काम कर रहे हैं ये कलाकार
रूमी जाफरी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं,वहीं,अनु कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चटर्जी, रघुवीर यादव, सिद्धांत कपूर और रिया चक्रवर्ती भी इसका हिस्सा हैं।
आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स एवं सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का निर्माण किया है।
इस फिल्म का ट्रेलर 18 मार्च को रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
घोषणा
पिछले दिनों मिली थी 'बंटी और बबली 2' की रिलीज स्थगित करने की सूचना
'चेहरे' से पहले फिल्म 'बंटी और बबली 2' की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई थी।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'बंटी और बबली 2 की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। यह 23 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में आने वाली थी लेकिन अब इसे अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है।'
इससे पहले राणा दग्गुबाती की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' और राम गोपाल वर्मा की 'D कंपनी' की रिलीज भी स्थगित हो चुकी है।