'चंदू चैंपियन' बनी बुर्ज खलीफा पर एडवांस बुकिंग की घाेषणा करने वाली पहली फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' रिलीज होने की राह पर निकल पड़ी है। लिहाजा कार्तिक जोर-शोर से फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं।
अब निर्माताओं ने प्रशंसकों को बड़ा तोहफा देते हुए अपनी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की घोषणा कर दी है। इसी के साथ ही फिल्म ने रिलीज से पहले हीे इतिहास रच लिया है।
दरअसल, बुर्ज खलीफा पर एडवांस बुकिंग की घोषणा करने वाली 'चंदू चैंपियन' पहली फिल्म बन गई है।
बुकिंग
9 जून से शुरू हो गई बुकिंग
'चंदू चैंपियन' की एडवांस बुकिंग 9 जून से शुरू हो गई है। यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
बुर्ज खलीफा पर फिल्म की एडवांस बुकिंग की घोषणा से कार्तिक आर्यन के प्रशंसक और भी उत्सुक हो गए हैं। इससे पहले किसी भी फिल्म की एडवांस बुकिंग खुलने का ऐलान बुर्ज खलीफा पर नहीं हुआ था।
टी-सीरीज ने एक वीडियो भी एक्स पर साझा किया है, जिसे देख प्रशंसक फिल्म को लेकर उत्साह जाहिर कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
बुर्ज खलीफा पर 'चंदू चैंपियन'
Our Champions opening the Advance bookings on the Burj Khalifa!
— T-Series (@TSeries) June 9, 2024
ADVANCE BOOKING OPEN!
Book your tickets NOW 🔥💪🏻 https://t.co/yfZAFCfTrl #ChanduChampion releasing in cinemas on 14th June, 2024#SajidNadiadwala #KabirKhan @TheAaryanKartik @ipritamofficial @sudeepdop… pic.twitter.com/8XgEBQE9Lw
खासियत
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है बुर्ज खलीफा
ज्यादातर फिल्में इस खूबसूरत इमारत पर केवल अपने गाने या ट्रेलर ही दिखाती हैं।
निर्माता दर्शकों की नब्ज को बड़ी अच्छे से समझते हैं और दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर वापस लाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं, क्योंकि इन दिनों सिनेमाघरों की हालत भी कुछ खास नहीं चल रही है।
बता दें कि दुबई स्थित बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है। इस पर बेहद खास LED लाइट सिस्टम फिट किया गया है, जिसमें लाखों बल्ब हैं।
कहानी
'चंदू चैंपियन' की कहानी ने उड़ाए कार्तिक के होश
अमर उजाला से कार्तिक बोले, "जब मैं 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग कर रहा था, उसी दरम्यान निर्देशक कबीर खान मुझे यह कहानी सुनाने के लिए मिले, जिसने मेरे होश उड़ा दिए। मैं सोचने लगा कि ये कहानी सच्ची कहानी कैसे हो सकती है? इस पर यकीन करना मुश्किल था, लेकिन ये सच है। आश्चर्य ये भी हुआ कि ये कहानी इतने वक्त से बाहर क्यों नहीं आई और लोगों को इस कहानी के बारे में पता क्यों नहीं है?"
परिश्रम
'चंदू चैंपियन' बनने के लिए कार्तिक ने की जी-तोड़ मेहनत
'चंदू चैंपियन' को कार्तिक ने अपने करियर की सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण फिल्म बताया है। उन्होंने फिल्म के लिए अपना लुक पूरा बदल दिया है।
फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर इस बात का प्रमाण है कि अभिनेता ने किरदार में ढलने के लिए कितनी मेहनत की है। कार्तिक ने 14 महीने तक मराठी में डायलॉग भी सीखे।
उन्होंने 'चंदू चैंपियन' बनने के लिए अपना 18 किलो वजन कम किया और सख्त डाइट फॉलो करते हुए चीनी भी छोड़ दी थी।