जानिए क्यों 'द कपिल शर्मा शो' में नज़र नहीं आ रहा चंदू चायवाला
कपिल शर्मा ने लगभग एक साल बाद टीवी पर 'द कपिल शर्मा शो' से वापसी कर ली। शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। दूसरे सीज़न में पुरानी स्टार कास्ट के अलावा भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक भी नज़र आ रहे हैं। वहीं, पिछले कई एपिसोड्स से चंदन प्रभाकर शो में दिखाई नहीं दे रहे हैं। दर्शक चंदन की वापसी की मांग कर रहे हैं। अब चंदन ने खुद शो में न दिखने के कारण का खुलासा किया है।
फैन्स ने चंदन से शो में न दिखने का पूछा कारण
दरअसल, महाशिवरात्रि के मौके पर चंदन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर अपने फॉलोअर्स को शुभकामनाएं दी थी। चंदन की पोस्ट पर कई फैन्स ने कमेंट किया कि वह उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' में मिस कर रहे हैं। कई फैन्स ने उनके शो में वापस आने की भी अपील की। वहीं, कुछ फैन्स ने पिछले कुछ एपिसोड्स से उनके गायब रहने का कारण पूछते हुए भी कमेंट किया।
चंदन का इंस्टाग्राम पोस्ट
चंदन ने फैन के कमेंट का दिया जवाब
एक फैन को जवाब देते हुए चंदन ने कमेंट किया "हैलो एकता। प्यार के लिए धन्यवाद। मैं जानबूझकर एपिसोड्स को मिस नहीं कर रहा। शायद मेरा कैरेक्टर और मेरी एक्टिंग से शो को फायदा नहीं हो रहा है, इसलिए वे मुझे नहीं रख रहे हैं।"
शो के निर्माताओं से चंदन नाखुश
चंदन के कमेंट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह निर्माताओं द्वारा उनके कैरेक्टर को दरकिनार करने से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। वहीं, फैन्स शो में चंदन की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।
कपिल और चंदन शेयर करते हैं अच्छी बॉन्डिंग
बता दें कि चंदन और कपिल अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। वह 'कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल' का भी प्रमुख हिस्सा थे। चंदन, कपिल की शादी के सारे कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे। गौरतलब है कि पुलवामा अटैक पर दिए गए बयान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को 'द कपिल शर्मा शो' से हटा दिया गया है। शो में नवजोत सिंह सिद्धू को अर्चना पूरन सिंह ने रिप्लेस किया है।