
चाहत खन्ना ने सुकेश को लेकर किए खुलासे, बोलीं- स्कूल के बहाने मुझे तिहाड़ पहुंचा दिया
क्या है खबर?
200 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में अभिनेत्री चाहत खन्ना भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रडार पर हैं।
दरअसल, सुकेश ने कई अभिनेत्रियों को महंगे तोहफे दिए थे, जिसमें उसने चाहत का नाम भी लिया था। हाल ही में दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में अपना बयान दर्ज कराने के बाद चाहत ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
आइए जानते हैं क्या कुछ बोलीं चाहत।
बयान
चाहत ने बताया खुद को पीड़ित
ईटाइम्स से चाहत ने कहा, "मुझसे चालबाजी करके सुकेश से तिहाड़ जेल में मिलवाया गया। जेल में सुकेश से मिलने के लिए धोखा देने के बाद झूठ और धमकियों के जाल ने मुझे घेर लिया।"
चाहत ने यह भी दावा किया कि उन्हें बार-बार ब्लैकमेल किया गया और अपना नाम बचाने के लिए फिरौती देने के लिए मजबूर किया गया।
उन्होंने बताया कि वह इस मामले में पीड़ित हैं और चाहती हैं कि दुनिया उनके पक्ष की कहानी भी जाने।
किस्सा
चाहत ने सुनाया 2018 का किस्सा
चाहत ने बताया, "मई, 2018 की बात है, जब मेरे पास दिल्ली के स्कूल के एक कार्यक्रम में बतौर जज शामिल होने के लिए फोन आया। मैंने भी उसी दिन दिल्ली की यात्रा की। मुंबई हवाई अड्डे पर मैं एंजेल खान नाम की एक महिला से मिली, जिसने कहा कि वह मेरे साथ कार्यक्रम में जाएगी।"
उन्होंने बताया, "जब हम दिल्ली पहुंचे तो हमने स्कूल जाने के लिए एक कार ली, लेकिन थोड़ी देर बाद हम अचानक रुक गए।"
धोखाधड़ी
"धोखे से तिहाड़ जेल ले जाया गया"
चाहत ने बताया, "उस महिला ने कहा कि हमें कार बदलनी होगी, क्योंकि इसे स्कूल के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। हम फिर एक ग्रे इनोवा में गए और फिर मुझे अहसास हुआ कि हम तिहाड़ जेल के बाहर हैं।"
उन्होंने कहा, "जब मैंने उससे इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि हमें जेल के रास्ते से स्कूल में प्रवेश करना है। एंजेल, पिंकी ईरानी के उपनामों में से एक है, जिसने कई अभिनेत्रियों को सुकेश से मिलवाया था।"
शगुन
एंजेल ने चाहत को दिया दो लाख रुपये का शगुन
चाहत ने बताया, "रास्ते में एंजेल ने मुझे 'शगुन' के रूप में लगभग दो लाख रुपये दिए और बताया कि सुकेश मुझे पसंद करता है।"
उन्होंने बताया, "मई, 2018 के बाद सुकेश ने मुझेे जेल से दो-तीन बार फोन किया। वह मुझे अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल करता था और दावा करता था कि वह मुझे किसी भी नंबर से कॉल कर सकता है। सुकेश मुझसे मेरे बच्चों के बारे में पूछता था और पूछता था कि क्या मुझे कुछ चाहिए?"
शादी का प्रस्ताव
तिहाड़ जेल में घुटनों पर बैठ गया- चाहत
चाहत बोलीं, "जेल में उसने मुझसे कहा कि वह मेरा फैन है। उसने मेरा शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' देखा है। इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती, वह घुटनों पर बैठ गया और कहा कि मुझसे शादी करना चाहता है।"
उन्होंने कहा, "मैं चिल्लाकर बोली कि मैं शादीशुदा हूं और मेरे दो बच्चे हैं। उसने कहा कि मेरे पति मेरे लिए सही आदमी नहीं हैं और वह मेरे बच्चों का पिता बनेगा। मैं इतनी डर गई कि रोने लगी।"
जानकारी
कौन है सुकेश चंद्रशेखर
कर्नाटक के बेंगलुरु से आने वाले सुकेश को अय्याश जिंदगी जीने के शौक ने शातिर ठग बनाया। बेंगलुरु पुलिस ने जब उसे पहली बार पकड़ा था, तब उसकी उम्र सिर्फ 17 साल थी। सुकेश के खिलाफ देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।