
चाहत फतेह अली खान का वायरल गाना 'बदो बदी' यूट्यूब से हटाया गया, जानिए कारण
क्या है खबर?
पिछले कुछ महीनों से स्वघोषित पाकिस्तानी गायक चाहत फतेह अली खान का गाना 'बदो बदी' सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज हासिल करने वालों में से एक यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया था।
इस गाने के जमकर मीम्स बनाए गए हैं और इसके चलते गायक की खूब खिल्ली भी उड़ी है। हालांकि, चाहत की अजीब गायकी और म्यूजिक वीडियो के चलते लोकप्रिय हुआ यह गाना अब यूट्यूब से हटा दिया गया है।
वजह
कॉपीराइट से जुड़ा है मामला
'बदो बदी' कॉपीराइट स्ट्राइक की वजह से यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है। दरअसल, ये गाना 1973 में आई नूरजहां की फिल्म 'बनारसी ठग' के गाने जैसा था। इसी वजह से यूट्यूब ने कॉपीराइट स्ट्राइक लगाते हुए इसे प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।
चाहत के साथ गाने में अभिनेत्री वाजदान राव नजर आई थीं। जहां एक ओर चाहत की गायकी का मजाक बनाया गया, वहीं इस गाने में दिखने के लिए वाजदान को भी काफी ट्रोल किया गया था
वायरल वीडियो
करोड़ों लोगों ने देखा चाहत का ये गाना
इस गाने का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर लोगों और कलाकारों ने कई रील और मीम्स बनाए।
'बदो बदी' को लेकर चाहत काफी ट्रोल हुए थे। लोगों का कहना था कि गाना अजीब है और इसका कोई मतलब भी समझ नहीं आ रहा है।
इसके बावजूद इस गाने को यूट्यूब पर लगभग 2 करोड़ 8 लाख व्यूज मिल चुके थे। लोगों ने चाहत का काफी मजाक बनाया, जिसके बाद उनके कई और अजीबोगरीब गाने सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
परिचय
चाहत के बारे में भी जान लीजिए
चाहत पाकिस्तान के हैं। खुद को कलाकार मानते हैं। वह पाकिस्तान के युवाओं के लिए प्रेरणा बनना चाहते हैं। जिनकी उम्र 30 साल से कम है, उन तक अपना काम पहुंचाना चाहते हैं।
चाहत का नाम पहले काशिफ राना था। कई जगहों पर उनका नाम अली अदन भी बताया जाता था, लेकिन नुसरत फतेह अली खान के एक शो से उन्होंने अपना नाम काशिफ से बदलकर चाहत फतेह अली खान कर लिया
चर्चा
पहले भी कई गानों को लेकर सुर्खियों में रहे चाहत
अपनी हास्यास्पद गायकी के चलते चाहत पहले भी चर्चा में रहे, लेकिन 'बदो बदी' ने उन्हें हर जगह मशहूर कर दिया।
झंडा विद डंडा', 'टुन टुना टुन', 'लोटा लोटा', 'बम बम बम', 'तू वी लोटा मैं वी लोटा' और 'कोई छोटा लोटा कोई वडा लोटा' जैसे गानों को चाहत ने खुद लिखा, खुद कंपोज किया, खुद गाया और खुद दिखाई भी दिए।
'बदो बदी' चाहत ने खुद नहीं लिखा। इसे रीक्रिएट किया और अब कॉपीराइट के चक्कर में फंस गए।