'स्त्री 2' के बाद अब इन फिल्मों से बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगी श्रद्धा कपूर
क्या है खबर?
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों फिल्म 'स्त्री 2' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। रिलीज के पहले ही दिन से उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
'स्त्री 2' में खासकर श्रद्धा के काम की बड़ी तारीफ हो रही है और प्रदर्शन के लिहाज से इसे उनके करियर की अब तक की सबसे बेहतर फिल्म बताया जा रहा है।
बहरहाल, जानते हैं कि श्रद्धा अब किन फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाली हैं।
#1
'चालबाज इन लंदन'
साल 1989 में रिलीज हुई श्रीदेवी, रजनीकांत और सनी देओल अभिनीत फिल्म 'चालबाज' एक जबरदस्त हिट साबित हई थी, जिसके 35 साल बाद अब निर्देशक पंकज पराशर इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं।
इस सीक्वल फिल्म का नाम 'चालबाज इन लंदन' है, जिसमें श्रद्धा लीड रोल निभाती नजर आने वाली हैं।
ये नई दुनिया की नई फिल्म होने वाली है, जिसमें पुरानी फिल्म के गाने अनोखे अंदाज में इस्तेमाल किए जाएंगे।
#2
'स्त्री 3'
'स्त्री 2' की जबरदस्त सफलता के बाद दर्शकों को 'स्त्री 3' का इंतजार है। श्रद्धा 'स्त्री 3' में भी नजर आएंगी।
फिल्म में 'जना' का किरदार निभाने वाले अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इसकी स्क्रिप्ट का कुछ हिस्सा तैयार हो चुका है, जो दूसरे भाग से भी ज्यादा मजेदार होने वाला है।
बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार तीसरे भाग में अहम भूमिका निभा सकते हैं। अभी फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
#3
'केटीना'
श्रद्धा की आने वाली फिल्मों में 'केटीना' भी शामिल है। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं। पहल अभिनेत्री दिशा पाटनी इस फिल्म का हिस्सा थीं। उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन बाद में उनकी जगह श्रद्धा को फिल्म में साइन किया गया।
'केटीना' एक छोटे शहर की पंजाबी लड़की की कहानी पेश करेगी। फिल्म को राज शांडिल्य ने लिखा है और आशिमा छिब्बर को इसके निर्देशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
#4 और #5
'नागिन' और 'नो एंट्री' का सीक्वल
श्रद्धा विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित और निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित फिल्म नागिन में भी दिखेंगी। इसमें वह इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाती नजर आएंगी।
नागिन की कहानी जहां पुरानी मान्यताओं पर आधारित होगी, वहीं इसका फिल्मांकन बिल्कुल जुदा अंदाज में होगा। इसमें प्यार, बदला, रोमांच सबकुछ होगा। साथ ही फिल्म के VFX पर काफी काम किया जाएगा।
उधर खबर है कि 'नो एंट्री' के सीक्वल का प्रस्ताव भी श्रद्धा को दिया गया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।