सेलिना जेटली करने जा रही हैं फिल्मों में वापसी, कोरोना वायरस के बीच होगी रिलीज
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन अब एक बार फिर से वह फिल्म 'सीजन्स ग्रीटिंग' से पर्दे पर वापसी करने जा रही है।
हालांकि, यह फिल्म ZEE5 पर 15 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
इसी फिल्म से सेलिना डिजिटल की दुनिया में भी कदम रखने जा रही हैं।
राम कमल मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिग्गज फिल्मकार रितुपर्णों घोष को एक श्रद्धांजलि है।
स्टोरी लाइन
सेलिना को बेहद पसंद आई थी फिल्म की कहानी
हाल ही में सेलिना ने फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन में भावुक नोट भी लिखा है।
उन्होंने लिखा, 'इस बड़े मंच के साथ जुड़कर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। यह एक खास फिल्म है। फिल्म के निर्देशक राम कलम के साथ और फिल्म के बाकी कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव शानदार थ। राम कमल ने जब मुझे इसकी कहानी सुनाई तो मैंने तुरंत रोमिता के किरदार के हांमी भर दी।'
पोस्ट
दो दशक से LGBTQ विषय पर काम कर रही हैं सेलिना
सेलिना ने आगे कहा, 'मेरी भूमिका बिल्कुल रितुपर्णो घोष की फिल्म के किरदार जैसा है। मैं दो दशक से LGBTQ के विषय के साथ काम कर रही हूं। यह फिल्म भी उसी समुदाय और अनुच्छेद 377 खत्म होने से संबंधित है। इस फिल्म में प्यार और स्वतंत्रता को दिखाया गया है।'
बता दें कि फिल्म में सेलिना के अलावा दिग्गज अदाकारा लिलिट दूबे और नवोदित कलाकार अजहर खान भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।
वर्क फ्रंट
पिछली बार इस फिल्म में नजर आई थीं सेलिना
सेलिना को बॉलीवुड में पिछली बार 2011 में आई फिल्म 'थैंक्यू' में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, इरफान, सुनील शेट्टी और सोनम कपूर जैसे सितारे भी नजर आए थे।
इसके बाद उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड पीटर हॉग से ऑस्ट्रेलिया में शादी कर ली। शादी के बाद सेलिना ने जुड़वा बच्चों को दिया।
कुछ समय बाद उनके फिर जुड़वा बच्चे हुए जिनमें एक की जन्म के कुछ घंटों बाद ही मौत हो गई।
अन्य अभिनेत्री
हाल ही में करिश्मा कपूर ने भी किया डिजिटल कमबैक
सेलिना से पहले हाल ही में करिश्मा कपूर ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अभिनय जगत में वापसी की है।
उन्हें पिछले ही दिनों रिलीज फिल्म 'मेंटलहुट' में देखा गया था।
इस फिल्म में करिश्मा के किरदार और उनके अभिनय को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया था।
फिल्म में एक ऐसी मां की कहानी को दिखाया गया था जो लखनऊ से माया नगरी मुंबई में शिफ्ट हो जाती है।