
FIFA विश्व कप का फिनाले देखने कतर पहुंचे शाहरुख खान समेत ये सेलेब्स
क्या है खबर?
आज फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच FIFA विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला होने वाला है।
आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी FIFA विश्व कप का फिनाले देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
यही कारण है कि फाइनल मैच देखने के लिए एक के बाद एक सेलेब्स कतर के लिए रवाना हो रहे हैं।
आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि अब तक कौन कौन-से सेलेब्स कतर पहुंच गए हैं और वह वहां क्या करने वाले हैं?
सोशन मीडिया
फिनाले के बीच 'पठान' का प्रमोशन करेंगे शाहरुख खान
शाहरुख खान FIFA विश्व कप के फाइनल में अपनी आगामी फिल्म 'पठान' का प्रमोशन करने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद किंग खान ने दी थी।
अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'स्टूडियो में वेन रूनी (फुटबॉल मैनेजर) और मैं पठान! 18 दिसंबर की शाम होगी शानदार! देखिए फीफा विश्व कप फाइनल मेरे साथ।'
यानी 18 दिसंबर को फीफा विश्व कप फाइनल के दौरान अभिनेता स्टूडियो में मौजूद रहेंगे।
परफॉर्मेंस
क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी नोरा
फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मैच से ठीक पहले लुसैल स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।
क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री नाेरा फतेही और उनकी टीम परफॉर्म करने वाली है।
इसके साथ ही कार्यक्रम में नाइजीरियाई-अमेरिकी संगीतकार डेविडो भी विश्व कप 2022 के थीम सॉन्ग (हया-हया) पर परफॉर्म करते नजर आएंगे।
बता दें कि इस सेरेमनी की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम के 6:30 मिनट पर होने की उम्मीद है।
जानकारी
ट्रॉफी का अनावरण कर सकती हैं दीपिका
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कतर पहुंच चुकी हैं।
शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर जब पैपराजी ने दीपिका को देखा तो उन्होंने अभिनेत्री से ग्रेट फुटबॉल प्लेयर लियोनल मेसी के साथ सेल्फी लेने की बात कही। पैपराजी की यह बात सुनकर दीपिका मुस्कुराने लगीं और वहां से चली गईं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका फिनाले मैच से पहले लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में फीफा विश्व कप 2022 की ट्रॉफी का अनावरण कर सकती हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट
फाइनल के लिए एक्साइटेड हैं कार्तिक आर्यन
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन भी फुटबॉल के इस महा मुकाबले के लिए काफी उत्साहित हैं।
फ्रांस और अर्जेंटीना की भिड़ंत का आनंद लेने के लिए कार्तिक ने कतर के लिए उड़ान भर ली है। अभिनेता ने खुद इस बात की जानकारी दी थी।
कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में कार्तिक फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में कतर का टिकट है।
जानकारी
ये सेलेब्स भी होंगे शामिल
इनके अलावा वरुण धवन, रणवीर सिंह, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, शनाया कपूर, संजय कपूर और डिनो मोरिया भी फीफा वर्ल्ड कप का आखिरी मुकाबला देखने के लिए कतर पहुंच चुके हैं।