
इन फिल्मी हस्तियों ने बेचीं अपनी शादी की झलकियां, OTT पर शो भी बना
क्या है खबर?
बॉलीवुड हस्तियों की शादी की तस्वीरें और वीडियो को लेकर लोगों में अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। प्रशंसक इनकी तस्वीरों और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
ऐसे में कई सितारों ने अपनी शादी की तस्वीरों को बेचने का फैसला भी किया है। खबर है कि अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी पर डॉक्युमेंट्री की घोषणा जल्द हो सकती है।
ऋचा और अली से पहले कई सितारे अपनी शादी की फुटेज के अधिकार बेच चुके हैं।
#1
नयनतारा-विग्नेश शिवन
'जवान' स्टार नयनतारा और दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर निर्देशक विग्नेश शिवन ने पिछले साल जून में महाबलीपुरम में शादी रचाई थी। दोनों की शादी में दक्षिण भारतीय सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक के कई सितारे पहुंचे थे।
उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं तो हर कोई उन्हें देखता रह गया।
नेटफ्लिक्स पर इनकी शादी की डॉक्युमेंट्री मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने 25 करोड़ रुपये में नेटफ्लिक्स को इस डॉक्युमेंट्री के अधिकार दिए थे।
#2
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी चर्चा में रही। दोनों की शादी का वीडियो अब भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सिद्धार्थ-कियारा ने अपनी शादी के प्रसारण के लिए अमेजन प्राइम वीडियो से हाथ मिलया है। आयोजनों के बीच अमेजन प्राइम वीडियो ने उन्हें शादी की बधाई दी थी, जिससे इन बातों का वजन और बढ़ गया था।
हालांकि, इसकी रिलीज या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं आई।
#3
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी रचाई थी। दोनों ने हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी।
उनकी शादी में तस्वीरें खींचने की सख्त मनाही थी और लोगों को इन तस्वीरों का लंबा इंतजार करना पड़ा था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका और निक ने एक अंतरराष्ट्रीय मैगजीन के साथ अपनी शादी की तस्वीरों को प्रकाशित करने का करार किया था। यह करार करीब 18 करोड़ रुपये में हुआ था।
#4
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 2017 में इटली में शादी रचाई थी। यह इस शादी की तस्वीरों की ही दीवानापन था कि इसके बाद हर दुल्हन लाल छोड़कर पेस्टल रंग के लहंगे में नजर आने लगी।
विराट-अनुष्का की शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शादी की तस्वीरें एक अमेरिकी फैशन मैगजीन को बेची गई थीं और इससे हुई कमाई को दान कर दिया गया था।
#5
हंसिका मोटवानी- सोहेल कथूरिया
अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने पिछले साल बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया से शादी रचाई थी। इस भव्य कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे थे।
शादी के एक महीने बाद ही हंसिका ने इस पर एक शो का ऐलान कर दिया था।
हंसिका और सोहेल की शादी एक शो के रूप में डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है। इस शो का नाम 'हंसिका'ज लव शादी ड्रामा' है। इस शो में कार्यक्रम के अंदर की तस्वीरें देखने को मिली थीं।