सेलेना गोमेज से टेलर स्विफ्ट तक, वर्षों से मेट गाला में नजर नहीं आए ये सितारे
क्या है खबर?
फैशन जगत का सबसे बड़ा समारोह मेट गाला का आयोजन 1 मई की रात को हुआ। इसमें दुनियाभर की मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
जहां एक ओर सितारों ने रेड कार्पेट पर समां बांध दिया तो दूसरी ओर कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जो वर्षों से मेट गाला का हिस्सा नहीं बने हैं।
आइए कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में जानते हैं, जो वर्षों से समारोह में नजर नहीं आए।
#1
सेलेना गोमेज
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और गायिका सेलेना गोमेज इस साल भी मेट गाला में नजर नहीं हैं।
इस फैशन इवेंट में उनकी आखिरी उपस्थिति 2018 में थी, जिसके लिए उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
सोशल मीडिया पर लोगों ने सेलेना को उनके लुक के चलते ट्रोल किया था, जिसमें उन्होंने सफेद रंग की ड्रेस में शरीर पर टैनिंग दिखाई थी।
उनका यह अंदाज लोगों को यह पसंद नहीं आया और उनकी खूब आलोचना हुई।
#2
बियॉन्से
2016 के बाद से बियॉन्से भी मेट गाला में नजर नहीं आई हैं।
आखिरी बार वह जब समारोह का हिस्सा बनी थीं तो वह एक न्यूड कलर के गाउन में नजर आई थीं, जिस पर पर्ल्स लगे हुए थे।
डेली मेल के अनुसार, इस साल बेयॉन्से ने मेट गाला में इसलिए नहीं आईं क्योंकि वह अपने पति जे-जेड के साथ मियामी में छुट्टियां मना रही हैं।
इसके अलावा उनका रेनेसां टूर भी समारोह में उपस्थित न होने का कारण है।
#3
टेलर स्विफ्ट
टेलर स्विफ्ट भी इस बार मेट गाला में शरीक नहीं हुईं, लेकिन उनका यहां न आना आश्चर्यजनक नहीं है क्योंकि वह अपने एरास टूर में व्यस्त चल रही हैं।
हालांकि, स्विफ्ट ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के चलते 2016 से ही मेट गाला में भाग नहीं लिया है।
आखिरी बार वह काले रंग की लुइस वुइटन की कट-आउट मेटैलिक ड्रेस में नजर आई थीं।
उनका यह गाला के सबसे यादगार लुक में से एक है, जिसे लोगों ने पसंद किया था।
#4
जेनिफर लॉरेंस
2015 में मेट गाला की सह-अध्यक्षता करने के बाद से जेनिफर लॉरेंस समारोह का हिस्सा नहीं बनी हैं।
आखिरी बार लॉरेंस लाल रंग के गाउन में यहां पहुंची थीं, लेकिन अब 8 साल से वह सबसे बड़े फैशन समारोह से दूरी बनाए हुए हैं।
2013 में जब लॉरेंस इसका हिस्सा बनी थीं तो रेड कार्पेट पर सारा जेसिका पार्कर के साथ उनकी तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसमें वह सारा के पंखों वाली हेडपीस को छूकर हंसने लगती हैं।
विस्तार
इन सितारों ने कभी नहीं लिया मेट गाला में भाग
इस साल मेट गाला में शामिल न होने वालों में मेघन मार्कल और प्रिंस हैरी का नाम भी शामिल था।
शाही कर्तव्यों से पीछे हटने के बाद से माना जा रहा था कि मेघन प्रिंस हैरी के साथ गाला में शामिल होंगी, लेकिन इस साल 6 मई को किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक के कारण ऐसा नहीं हुआ।
उनके अलावा, मेरिल स्ट्रीप, जेनिफर एनिस्टन और कर्टनी कॉक्स जैसी कई हस्तियां अभी तक मेट गाला का हिस्सा नहीं बन पाई हैं।