कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पर हुई सुनवाई, इस शर्त पर रिलीज हो सकती है फिल्म
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर अगर विवाद गहराया न होता तो यह कब की दर्शकों के बीच आ चुकी होती।हालांकि, सिख समुदाय का फिल्म को लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला कोर्ट तक जा पहुंचा, जिसके बाद फिल्म की रिलीज टाल दी गई। अब फिल्म की रिलीज को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई है। सेंसर बोर्ड ने कोर्ट को बताया कि कुछ दृश्यों में बदलाव किए जाने के बाद ही फिल्म रिलीज हो सकती है।
फिल्म के दृश्यों पर चलेगी कैंची
CBFC ने गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में बताया कि फिल्म 'इमरजेंसी' तभी रिलीज हो सकती है, जब फिल्म निकाय की रिवाइज कमेटी के सुझावों के अनुसार इसमें कुछ कट किए जाएंं। बदलाव के बाद ही रिलीज होने की मंजूरी दी जाएगी। पहले यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से मंजूरी न मिलने के चलते इसकी रिलीज अटक गई। कंगना ने कहा था कि सेंसर बोर्ड फिल्म के लिए सर्टिफिकेट जारी नहीं कर रहा है।
याचिका पर 30 सितंबर को होगी सुनवाई
ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने आरोप लगाया था कि CBFC 'इमरजेंसी' को अवैध रुप से रोक रहा है। ZEE की ओर से पेश हुए वकील ने एक डॉक्यूमेंट दिखाया, जिसमें फिल्म की रिलीज से पहले उसमें होने वाले 11 संशोधनों के बारे में बताया गया है। सुझाए गए 11 संशोधनों में कुछ कट शामिल हैं। अब ये निर्माताओं पर निर्भर है कि वे इन संशोधनों से सहमत होंगे या इसे चुनौती देंगे। इस याचिका पर 30 सितंबर को सुनवाई होगी।
क्या था फिल्म को लेकर विवाद?
शिरोमणि अकाल दल और सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। 'इमरजेंसी' पर सिख समुदाय को हत्यारा दिखाने का आरोप लगाया है। यह फिल्म 1975 में देश में लगी इमरजेंसी और उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक सिख द्वारा की गई हत्या को दिखाती है। विवाद तब उठा, जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस बाबत सिख समुदाय कंगना और सेंसर बोर्ड को कानूनी नोटिस भेज चुकी है।
फिल्म की निर्देशक भी हैं कंगना
बता दें कि पंजाब, तेलंगाना, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोगों ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। उनका दावा है कि फिल्म में उनके समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया है और इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है। 'इमरजेंसी' का निर्देशन कंगना ने ही किया है। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी समेत कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे।