जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, धुंधले किए कुछ दृश्य
पिछले कुछ समय से जॉन अब्राहम अपनी आगामी फिल्म 'वेदा' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में शरवरी वाघ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब खबर है कि सेंसर बोर्ड ने 'वेदा' को 'U/A' सर्टिफिकेट देकर हरी झंडी दिखाई है। इसका मतलब इस फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते हैं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी व्यस्क के साथ फिल्म देखनी होगी।
2 घंटे और 30 मिनट लंबी होगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2 घंटे और 30 मिनट लंबी होगी। हालांकि, सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'वेदा' से 9.14 मिनट का एक दृश्य हटा दिया है। इसके अलावा उन्होंने नोट फाड़ने वाले एक दृश्य को धुंधला कर दिया है। तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी भी इस फिल्म का अहस हिस्सा हैं। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है। मोनिशा अडवाणी और मधु भोजवानी इसके निर्माता हैं।
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से होगा 'वेदा' का सामना
बॉक्स ऑफिस पर 'वेदा' का सामना अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की फिल्म 'खेल खेल में' से होने वाला है। इस फिल्म में वाणी कपूर, एमी विर्क, फरदीन खान और प्रज्ञा जैसवाल जैसे सितारे भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा राजकुमार राव और श्रद्धा की फिल्म 'स्त्री 2' भी स्वत्रंता दिवस के खास मौके पर यानी 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। 'स्त्री 2' साल 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है।