Page Loader
फिल्म 'हाउसफुल 5' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, इन शब्दों में किया गया बदलाव
'हाउसफुल 5' पर चली सेंसर की कैंची (तस्वीर: एक्स/@akshaykumar)

फिल्म 'हाउसफुल 5' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, इन शब्दों में किया गया बदलाव

May 30, 2025
05:25 pm

क्या है खबर?

लोकप्रिय कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'हाउसफुल' की पांचवीं किस्त 'हाउसफुल 5' अभिनेता अक्षय कुमार की ही नहीं, बल्कि इस साल की भी बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। उनकी यह फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अक्षय के साथ इस फिल्म में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर और जैकी श्रॉफ सहित कई दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। ताजा खबर यह है कि 'हाउसफुल 5' को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है।

रिपोर्ट

फिल्म को मिला ये सर्टिफिकेट 

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'हाउसफुल 5' को सेंसर बोर्ड की तरफ से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है। इसका मतलब यह है कि इस फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते हैं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी व्यस्क के साथ फिल्म देखनी होगी। इस फिल्म की अवधि 2 घंटे, 45 मिनट और 48 सेकंड है। हालांकि, U/A सर्टिफिकेट मिलने के साथ 'हाउसफुल 5' पर सेंसर बोर्ड की कैंची भी चली है।

बदलाव

फिल्म में किए गए ये बदलाव

सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं को फिल्म में कुछ बदलाव करने की सलाह दी है। 'आइटम' और 'हराम' शब्दों को उपयुक्त शब्दों से बदल दिया गया है। इसके साथ सेंसर बोर्ड ने फिल्म के 1 घंटे 53 मिनट के एक डायलॉग को हटाने के लिए कहा गया है। फिल्म में 3 दृश्य हटा दिए गए हैं। 'कामुक दृश्यों' वाले सीन को 2 सेकंड कम किया गया है। बता दें कि 'हाउसफुल 5' के निर्देशन की कमान तरुण मनसुखानी ने संभाली है।