
निर्देशक मनीष गुप्ता पर केस, ड्राइवर को नौकरी से निकाला; सैलरी मांगी तो किया जानलेवा हमला
क्या है खबर?
जाने-माने लेखक और निर्देशक मनीष गुप्ता ने अपने ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया है। इसकी जानकारी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने दी। बताया जा रहा है कि घटना 5 जून को मुंबई के वर्सोवा इलाके में हुई। पुलिस के मुताबिक 30 मई को मनीष ने अपने ड्राइवर इस्लाम लश्कर को नौकरी से निकाल दिया था, दोनों के बीच सैलरी को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद मनीष ने कथित तौर पर ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया।
शिकायत
3 साल से निर्देशक के लिए काम कर रहा था ड्राइवर
PTI के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनीष ने अपने ड्राइवर राजीबुल इस्लाम लश्कर पर चाकू से हमला किया, जिससे वह घायल हो गया। वह मनीष गुप्ता के यहां 3 साल से काम कर रहा था। उसे 23,000 रुपये सैलरी मिलती थी। मनीष पर इस्लाम ने आरोप लगाया कि उन्होंने उसे कभी टाइम पर सैलरी नहीं दी। यही नहीं 30 मई को उन्होंने ड्राइवर को नौकरी से भी निकाल दिया। नौकरी से निकालने के बाद पैसे भी नहीं दिए।
घटना
सैलरी मांगी तो कर दिया चाकू से हमला
जब इस्लाम अपनी सैलरी मांगने मनीष के घर गया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मनीष ने इस्लाम पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद इस्लाम को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। ड्राइवर की शिकायत के बाद मनीष के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 118 (2), 115 (2) और 352 के तहत केस दर्ज किया गया है। हालांकि, अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।
फिल्में
मनीष गुप्ता की फिल्में
मनीष गुप्ता ने पिछली बार रवीना टंडन और मिलिंद सोमन को लेकर फिल्म 'वन फ्राइडे नाइट' का निर्देशन किया था। साल 2015 में आई फिल्म 'रहस्य' के निर्देशन की कमान भी मनीष ने ही संभाली थी, जिसके हीरो केके मेनन थे। पहले वह बतौर निर्देशक अभिनेता वत्सल सेठ के के साथ फिल्म 'हॉस्टल' लेकर आए थे। केके मनने की फिल्म 'द स्टोनमैन' के निर्देशक भी मनीष हीथे। अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डरना जरूरी है' से मनीष बतौर सह-लेखक जुड़े थे।