'कैरी ऑन जट्टा 3' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए हिंदी में कब और कहां देखें
क्या है खबर?
गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।
15 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 102.75 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
अब 'कैरी ऑन जट्टा 3' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है।
ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
कैरी ऑन जट्टा 3
15 मार्च से डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा प्रीमियर
पंजाबी भाषा में 'कैरी ऑन जट्टा 3' का प्रीमियर पहले से OTT प्लेटफॉर्म चौपाल टीवी पर उपलब्ध है।
अब हिंदी पट्टी के दर्शकों के लिए खुशखबरी है। 15 मार्च से 'कैरी ऑन जट्टा 3' को आप हिंदी में डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
OTT प्लेटफॉर्म ने लिखा, 'मजा ही मजा, स्वाद ही स्वाद 'कैरी ऑन जट्टा 3' 15 मार्च से हिंदी में स्ट्रीमिंग।'
'कैरी ऑन जट्टा 3' में गिप्पी की जोड़ी पंजाबी अभिनेत्री सोनम बावजा के साथ बनी थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Mazza hi mazza, swaad hi swaad #CarryOnJatta3 streaming from 15th March in Hindi. #CarryOnJatta3OnHotstar pic.twitter.com/TahMKVHVUO
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) March 1, 2024