बॉक्स ऑफिस: गिप्पी ग्रेवाल की 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने मंगलवार को कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल मौजूदा वक्त में अपनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इसमें उनकी जोड़ी सोनम बाजवा के साथ बनी है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
'कैरी ऑन जट्टा 3' ने अपनी रिलीज के 13वें दिन (मंगलवार) 1 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 37.60 करोड़ रुपये हो गई है।
यह फिल्म 29 जून को रिलीज हुई थी।
कैरी ऑन जट्टा 3
फिल्म में नजर आ रहे हैं ये कलाकार
'कैरी ऑन जट्टा 3' में बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला और गुरप्रीत घुग्गी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
इसका निर्माण सिप्पी ग्रेवाल के बैनल 'सिप्पी ग्रेवाल प्रोडक्शंस' तले किया गया है।
15 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'कैरी ऑन जट्टा 3' की कहानी नरेश कथूरिया ने लिखी है, जबकि इसका निर्देशन समीप कांग ने किया है।
'कैरी ऑन जट्टा 3' पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई वाली पंजाबी फिल्म बन गई है।