
धनुष की 'कैप्टन मिलर' को अब हिंदी में देख सकेंगे, जानिए कब और कहां
क्या है खबर?
अभिनेता धनुष को आखिरी बार अरुण माथेश्वरन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कैप्टन मिलर' में देखा गया था।
12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
9 फरवरी को फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया किया था।
अब हिंदी में इस फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है।
कैप्टन मिलर
8 मार्च से होगा प्रीमियर
अब 'कैप्टन मिलर' को आप हिंदी में देख सकते हैं। इस फिल्म का प्रीमियर 8 मार्च से अमजेन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
OTT प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'इस क्रांति के उदय का गवाह बनें, 'कैप्टन मिलर' जल्द ही हिंदी में आ रही है।'
इस फिल्म में धनुष के साथ शिव राजकुमार, संदीप किशन और प्रियंका अरुल मोहन जैसे कलाकार अभिनय करते नजर आए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
witness the rise of this revolution, coming soon in Hindi!
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 1, 2024
#CaptainMillerOnPrime in Hindi, Mar 8 pic.twitter.com/QrRXr0gLcz