
अक्षय कुमार की 'केसरी 2' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त, इस्तेमाल करना होगा ये कोड
क्या है खबर?
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' इन दिनों सिनेमाघरों में हुई है।
जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबित प्रदर्शन नहीं करती दिख रही है।
लगातार घटती कमाई के बीच अब निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, 'केसरी 2' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त मिल रही है।
टिकट
कब तक सीमित है ये ऑफर?
सिनेमाघरों में 'केसरी 2' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त मिल रही है। हालांकि, यह ऑफर केवल आज यानी 25 अप्रैल के लिए ही सीमित है। टिकट बुक करने के लिए आपको 'KESARI2' कोड का इस्तेमाल करना होगा।
धर्मा प्रोडक्शंस ने इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, 'कुछ सच्चाइयों को एक साथ देखा जाना चाहिए।'
सैकनिल्क के मुताबिक, 'केसरी 2' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 46.10 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Some truths deserve to be witnessed together.
— Dharma Productions (@DharmaMovies) April 25, 2025
Unlock the offer by using the @bookmyshow code.
🔗 - https://t.co/1Js9ytmBNW
Book your tickets now.#KesariChapter2 in cinemas, worldwide.
(T&C APPLY) pic.twitter.com/ow2vUxP79M