शाहरुख के लिए सजा बुर्ज खलीफा, देखें सबसे ऊंची इमारत ने अभिनेता को कैसे किया विश
बॉलीवुड के बादशाह यानी की शाहरुख खान ने शनिवार को अपना 54वां जन्मदिन मनाया। शाहरुख को जन्मदिन की बधाई देने के लिए हजारों फैन्स 'मन्नत' के बाहर पहुंचे थे। शाहरुख ने भी घर की बालकनी से हाथ हिलाकर फैन्स का अभिवादन स्वीकार किया। शाहरुख का 54वां जन्मदिन काफी खास रहा। अभिनेता को ना सिर्फ भारत बल्कि देश-विदेश से भी बधाइयां मिलीं। दरअसल, दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा ने भी शाहरुख को विश किया।
बुर्ज खलीफा ने अलग तरीके से सेलीब्रेट किया शाहरुख का जन्मदिन
बुर्ज खलीफा ने एक अलग अंदाज में शाहरुख खान को विश किया। शाहरुख के लिए बुर्ज खुलीफा पर खास तरह की लाइटिंग की गई और इस पर लाइटिंग के माध्यम से शाहरुख के लिए कुछ लाइनें लिखी गईं। इस लाइट शो में नीचे लगे फाउंटेंस और लाइट से अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दी गई। इस दौरान बुर्ज खलीफा के बाहर शाहरुख के फैन्स की भारी भीड़ भी देखने को मिली।
शाहरुख ने शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया पर इस जश्न की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस खास नज़ारे को शाहरुख ने भी अपने ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम दोनों जगह शेयर किया है। शाहरुख ने लिखा, 'मुझे इतना उज्जवल बनाने के लिए मोहम्मद अलबार और बुर्ज खलीफा का धन्यवाद।आपका प्यार नायाब है। वाह! ये वाकई में बहुत लंबा है। दुबई को मेरा प्यार। ये मेरा जन्मदिन है और मैं मेहमान हूं।'
देखें शाहरुख खान का ट्वीट
शाहरुख ने फैन्स संग मनाया जश्न
शाहरुख ने अपने जन्मदिन की शाम फैन्स के साथ मनाई। वह शनिवार शाम बांद्रा स्थित सेंट एंड्रयूज ऑडिटोरियम पहुंचे। शाहरुख ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो भी शेयर किया। ये वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, 'मेरा बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए सभी का शुक्रिया।' इस वीडियो में फैन्स की काफी भीड़ नज़र आ रही है। शाहरुख को बी-टॉउन हस्तियों ने भी जन्मदिन पर बधाई दी। करण जौहर, शाहरुख के लिए एक स्पेशल लेटर लिखकर उन्हें बधाई दी।