'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे क्रिस गेल और ब्रेट ली, हिंदी में खूब गुदगुदाया
'द कपिल शर्मा शो' इस हफ्ते कपिल शर्मा के प्रशंसकों के साथ ही खेल प्रेमियों के लिए भी खास होने वाला है। इस हफ्ते कपिल के शो में क्रिकेटर ब्रेट ली और क्रिस गेल पहुंचेंगे। दोनों क्रिकेटर शो में कपिल के साथ हंसी के चौके मारते नजर आएंगे। सोनी टीवी ने शुक्रवार को इसका प्रोमो जारी किया है, जिसे देखकर प्रशंसक लोटपोट हो रहे हैं। दोनों क्रिकेटर्स की हिंदी सुनना भी दिलचस्प है।
प्रोमो ने दर्शकों को किया लोटपोट
इस खास एपिसोड के प्रोमो को देखकर दर्शक खूब लोटपोट हो रहे हैं और अब बेसब्री से इसके प्रसारित होने का इंतजार कर रहे हैं। चैनल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ली और गेल डांस करते हुए मंच पर आते हैं। कपिल अर्चना पूरन सिंह पर तंज कसते हुए दोनों खिलाड़ियों से पूछते हैं कि क्या वे सिद्धू जी को मिस कर रहे हैं। इस पर दोनों खिलाड़ियों के जवाब ने कपिल को हैरान कर दिया।
ली ने अर्चना को बोला 'सुंदर लड़की'
कपिल ने दोनों से कहा, "क्या आपको याद है जब आप पिछली बार आए थे, तो यहां सिद्धू जी बैठे थे? क्या आप उन्हें मिस कर रहे हैं?' इसके जवाब में गेल कहते हैं कि नहीं, वह उन्हें मिस नहीं कर रहे। वहीं ली जवाब देते हैं, 'एक सुंदर लड़की को देखना कहीं ज्यादा बेहतर है।' उनकी हिंदी दर्शकों को खूब गुदगुदाती है। वहीं उनके जवाब से अर्चना और कपिल हैरान रह जाते हैं।
कीकू और कृष्णा ने भी की मस्ती
शो की अन्य स्टारकास्ट भी दोनों खिलाड़ियों के साथ मस्ती करती दिखाई दी। कीकू शारदा ब्रेट ली को भोजपुरी अंदाज में 'अरे माई रे माई' बोलना सिखाते दिखे। उधर, कृष्णा अभिषेक उन्हें नाला सोपारा के बारे में बताते हुए कहते हैं कि वहां 2000 के नोट बंद हो गए हैं। क्रिकेटर्स के अलावा इस हफ्ते कपिल के शो में सारा अली खान और विक्की कौशल भी अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का प्रमोशन करने पहुंचेंगे।
यहां देखिए मजेदार प्रोमो
धुरंधर खिलाड़ी हैं ब्रेट ली और क्रिस गेल
ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट, 221 वनडे और 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। क्रिस गेल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 103 टेस्ट मैच में 7,215 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 301 मुकाबले खेले हैं और 10,480 रन बनाए हैं। टी-20 क्रिकेट में गेल के बल्ले से 79 मैच में 1,899 रन निकले हैं। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के बीच दोनों खूब लोकप्रिय हैं।