
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी पत्रकार पर फूटा भाग्यश्री का गुस्सा, बोलीं- ये बददिमाग-बेवकूफ कौन है?
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयानक आतंकवादी हमले पर लगातार बॉलीवुड सितारों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस दुखद और बर्बर हमले की निंदा की जा रही है।
कई सितारे अपनी संवेदनाएं जाहिर कर रहे हैं तो कइयों का पाकिस्तानियों और आतंकवादियों पर गुस्सा फूट रहा है।
हाल ही में पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी पत्रकार के एक बयान से अभिनेत्री भाग्यश्री गुस्से में आ गईं और उन्होंने पत्रकार को सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर जमकर लताड़ा।
पोस्ट
ऐसा क्या लिखा था पत्रकार ने?
पत्रकार ने लिखा था, 'पहलगाम हमला जवाबों से ज्यादा सवाल उठाता है। पाकिस्तान को इस तरह की हरकत से सैन्य, क्षेत्रीय, कूटनीतिक या रणनीतिक रूप से कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है। वहां पर पीड़ित निहत्थे नागरिक थे, सैनिक नहीं थे। लिहाजा किसी भी सामरिक लाभ की संभावना समाप्त हो जाती है। स्पष्ट रूप से यह एक स्थानीय मुद्दा है, ना कि सीमा पार का एजेंडा। हमले से पाकिस्तान को जोड़ने वाला कोई फोरेंसिक या खुफिया-आधारित सबूत नहीं है।'
नाराजगी
ये दिमागहीन बेवकूफ कौन है?
भाग्यश्री ने पत्रकार के इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया और लिखा, 'यह दिमागहीन बेवकूफ कौन है और इसकी हिम्मत कैसे हुई? कश्मीर के इतिहास में लंबे समय के बाद खुशहाली आ रही थी। स्थानीय लोग वास्तव में खुश थे कि वे शांति से रह रहे और पैसा कमा रहे थे। लोग बिना किसी डर के बाहर निकल रहे थे और वे दूसरी जगहों पर रहने वाले भारतीयों की तरह सुरक्षित महसूस कर रहे थे।'
गुस्सा
शांति भंग करने वालों काे खत्म कर दो- भाग्यश्री
भाग्यश्री लिखती हैं, 'कश्मीरियों को फिर से सुरक्षित महसूस कराने की जरूरत है। उन्हें खत्म कर दो, जिन्होंने वहां की शांति को भंग करने की कोशिश की।'
पहलगाम हमले की बीते दिन सलमान खान ने भी निंदा की थी। उन्होंने लिखा था, 'पृथ्वी पर स्वर्ग कश्मीर नरक में बदल रहा है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारवालों के साथ है। एक भी निर्दोष को मरना पूरी तरह से कायनात को मारने के बराबर है।'
दुखद
पहलगाम आतंकी हमले में गई 26 निर्दोषों की जान
पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह पर गोलियां बरसाई थीं।
इस खौफनाक खूनी खेल में 26 निर्दोषों की जान चली गई और कई घायल हुए।
पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी TRF यानी लश्कर-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें चुन-चुनकर मारा। हमले के बाद से पूरा देश गुस्से में है और सरकार से आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहा है।