Page Loader
कपिल शर्मा या जाकिर खान? चौंका देगी भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन की कमाई 
ये हैं भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kapilsharma)

कपिल शर्मा या जाकिर खान? चौंका देगी भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन की कमाई 

Sep 01, 2024
11:26 am

क्या है खबर?

कॉमेडियन कपिल शर्मा अक्सर अपने शो को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब वह जल्द ही फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' 2 भी लेकर आ रहे हैं। कपिल के प्रशंसक दुनियाभर में छाए हुए हैं। हालांकि, कपिल के अलावा भी कई कॉमेडियन हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी है और उनकी कमाई भी जबरदस्त है। इस फेहरिस्त में एक नाम ऐसा है, जो बॉलीवुड को भी मात देता है। आइए हम आपको भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन से मिलवाते हैं।

#1

ब्रह्मानंदम 

ऐसा कोई भी दक्षिण भारतीय सिनेमा प्रशंसक नहीं है, जो ब्रह्मानंदम से अनजान हो। पद्मश्री से सम्मानित ब्रह्मानंदम भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन हैं। अपने 35 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने 1,000 फिल्में की हैं और उनके नाम गिनीज बुक में सबसे ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड दर्ज है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रह्मानंदम एक फिल्म में काम करने के लिए 1 से 3 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। वह लगभग 490 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।

#2 और #3

कपिल शर्मा और जॉनी लीवर

भारत के सबसे अमीर हास्य कलाकारों की बात हो तो कपिल को कैसे भूल सकते हैं। वह अपनी स्टैंडअप कॉमेडी के लिए मशहूर हैं। अपनी मजेदार कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाने वाले कपिल की कुल संपत्ति 280 करोड़ रुपये है। दूसरी ओर आज भले ही जॉनी लीवर फिल्मों में उतने सक्रिय न हों, लेकिन वह आज भी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं और करीब 250 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।

#4 और  #5

जाकिर खान और भारती सिंह

जाकिर खान स्‍टैंडअप कॉमेडी, खासकर हिंदी कॉमेडी का वो नाम हैं, जो लाइव शोज में पूरा स्‍टेडियम भरने का दम रखते हैं। उनकी कुल संपत्ति 26 करोड़ रुपये बताई जाती है। दूसरी ओर भारती सिंह ने भी अपनी मेहनत और हुनर के दम पर कामयाबी हासिल की है। उनकी कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है। इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय करने वाली हम सबकी प्यारी 'लल्ली' की कुल संपत्ति 25 से 30 करोड़ रुपये बताई जाती है।

#6 और #7  

कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा

'द कपिल शर्मा शो' में सपना पार्लर वाली का किरदार निभाकर कृष्णा अभिषेक ने खूब वाहवाही लूटी है। कृष्णा कमाल के एक्टर ही नहीं, बल्कि जबरदस्त मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं। बताया जाता है कि 2024 में उनकी संपत्ति कुल 40 करोड़ रुपये है। उधर कीकू शारदा भी भारत के लोकप्रिय हास्य कलाकारों में शुमार हैं। उनकी कुल संपत्ति 33 करोड़ रुपये बताई जाती है। ज्यादातर लोग कोई कीकू को कपिल के शो में उनके किरदार 'बच्चा यादव' से पहचानता है।