सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' में दिखेंगे बॉक्सर विजेंदर सिंह
दिग्गज अभिनेता सलमान खान 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म अगले साल ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी। अब फिल्म में जाने-माने बॉक्सर विजेंदर सिंह की एंट्री हो गई है। वह पहली बार सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे। विजेंदर के 37वें जन्मदिन (29 अक्टूबर) के अवसर पर सलमान ने उनके फिल्म में शामिल होने का ऐलान किया है।
सलमान ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
सलमान ने इंस्टाग्राम पर विजेंदर को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'जन्मदिन की बधाई हमारे बॉक्सर भाई विजेंदर सिंह। आपका 'किसी का भाई किसी की जान' में स्वागत है।' उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें सलमान और विजेंदर के अलावा फिल्म के अन्य कलाकार नजर आ रहे हैं। सलमान की घोषणा के बाद फैंस ने विजेंदर को शुभकामनाएं भेंट की हैं।
यहां देखिए सलमान खान का पोस्ट
विजेंदर ने इस फिल्म से रखा था बॉलीवुड में कदम
विजेंदर के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'फुगली' से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी। कबीर सदानंद ने इसका निर्देशन किया था। इसमें मोहित मारवाह, कियारा आडवाणी, जिमी शेरगिल, आरफी लांबा और अक्षय कुमार भी नजर आए थे। 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 13.6 करोड़ रुपये बटोरे थे। इसे IMDb पर 4.7 रेटिंग दी गई है।
ऐसा रहा है विजेंदर सिंह का करियर
एक बॉक्सर के रूप में विजेंदर का करियर सफल रहा है। विजेंदर को 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के लिए याद किया जाता है। इसी के साथ वह भारत के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय बॉक्सर बने थे। उन्हें बॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन के लिए पद्म श्री सम्मान से नवाजा जा चुका है। उन्हें प्रतिष्ठिति खेल रत्न पुरस्कार भी दिया गया है।
'किसी का भाई किसी की जान' में दिखेंगे ये कलाकार
'किसी का भाई किसी की जान' का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं, वहीं सलमान ही इसे प्रोड्यूस करेंगे। अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में सलमान पहली बार पूजा के साथ रोमांस करते दिखेंगे। इस फिल्म से शहनाज गिल बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी। पलक तिवारी, जगपति बाबू और वेंकटेश दग्गुबाती को भी इसमें अभिनय करते देखा जाएगा। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।
इन फिल्मों से होगी सलमान की फिल्म की भिड़ंत
'किसी का भाई किसी की जान' के अलावा अगले साल अप्रैल में दो और बड़ी फिल्में आने वाली हैं। शाहिद कपूर की 'बुल' 7 अप्रैल को दर्शकों के बीच आएगी। इसी तारीख को वरुण धवन की 'बवाल' भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।