
बॉक्स ऑफिस: 'जरा हटके जरा बचके' का शानदार प्रदर्शन जारी, बाकी फिल्मों का ऐसा रहा हाल
क्या है खबर?
सिनेमाघरों में इस हफ्ते किसी भी नई फिल्म ने दस्तक नहीं दी है, जिस वजह से पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्में ही टिकट खिड़की पर बनी हुई हैं।
एक ओर 'जरा हटके जरा बचके' की कमाई में बढ़त दिखी तो 'स्पाइडर मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' का भी शानदार प्रदर्शन जारी है।
इस सबके बीच 'द केरल स्टोरी' भी टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए हुए है।
आइए जानते हैं कि किस फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है।
कमाई
जरा हटके जरा बचके
विक्की कौशल और सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' ने 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी।
फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली तो दर्शक इस फैमिली ड्रामा को पसंद कर रहे हैं।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 8वें (शुक्रवार) दिन 3.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 40.77 करोड़ रुपये हो गई है।
अब फिल्म के वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा रही है।
कहानी
'जरा हटके जरा बचके' की कहानी
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'जरा हटके जरा बचके' में सारा और विक्की इंदौर के एक मिडिल क्लास कपल, कपिल और सौम्या के किरदार में नजर आए हैं।
दोनों अपने छोटे से घर में बड़े परिवार के बीच निजी समय नहीं बिता पाते हैं और ऐसे में सौम्या शहर में अपना घर चाहती हैं।
इसके लिए दोनों सरकारी आवास योजना का लाभ उठाने के लिए प्लान बनाते हैं और कागजी तौर पर तलाक लेते हैं।
कमाई
स्पाइडर मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स
एनिमेटेड फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' को दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं।
10 अलग-अलग भाषाओं में दुनिया भर में रिलीज हुई इस फिल्म के भारतीय स्पाइडर मैन की आवाज क्रिकेटर शुभमन गिल बने हैं।
गिल ने हिंदी और पंजाबी में फिल्म को डब किया है, जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया है और अब इसकी कुल कमाई 28.23 करोड़ रुपये हो गई है।
कमाई
द केरल स्टोरी
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'द केरल स्टोरी' 5 मई को रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियों में है।
केरल की लड़कियों के धर्म परिवर्तन कराने की कहानी बताती इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है।
फिल्म की रिलीज का यह 5वां हफ्ता चल रहा है और यह अभी भी कमाई कर रही है।
फिल्म ने 36वें दिन (शुक्रवार) को 40 लाख रुपये कमाए हैं। ऐसे में अब इसका कलेक्श 238.87 करोड़ रुपये हो गया है।