बॉक्स ऑफिस: 200 करोड़ के पार हुआ 'टाइगर 3' का कारोबार, 'खिचड़ी 2' की धीमी शुरुआत
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का बोलबाला है तो इस शुक्रवार को हंसी के डोज के साथ पारेख परिवार ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। हालांकि, फिल्म 'खिचड़ी 2' बॉक्स ऑफिस पर 'टाइगर 3' के आगे नहीं टिक पाई है, जो 6 दिन में 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। इनके अलावा '12वीं फेल' अभी भी टिकट खिड़की पर टिकी हुई है। आइए शुक्रवार को हुई फिल्मों की कमाई जानते हैं।
'टाइगर 3'
सलमान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' की दैनिक कमाई में तो दिन-ब-दिन गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन यह बाकी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है। दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल हो गई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के छठे दिन यानी शुक्रवार को 13 करोड़ का कारोबार किया। ऐसे में इसकी कमाई 200.65 करोड़ हो गई।
दुनियाभर में ऐसा रहा 'टाइगर 3' का हाल
'टाइगर 3' का दुनियाभर में भी डंका बज रहा है। फिल्म 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में कमाई 312.18 करोड़ रुपये हो गई है। यह इतनी कमाई करने वाली सलमान की 9वीं फिल्म है। इससे पहले फिल्म 'टाइगर जिंदा है', 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान', 'किक', भारत', 'प्रेम रतन धन पायो', 'एक था टाइगर' और 'रेस 3' यह आंकड़ा पार कर चुकी है।
'खिचड़ी 2'
आतिश कपाड़िया द्वारा निर्देशित फिल्म 'खिचड़ी 2' ने 13 साल बाद बड़े पर्दे पर दस्तक है। इससे पहले 2010 में फिल्म का पहला भाग आया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। फिल्म के जरिए पारेख परिवार लोगों को हंसाने में कामयाब रहा है, लेकिन कुछ जगह उनसे चूक गई है। ऐसे में शानदार कलाकार होने के बाद भी पहले दिन इसकी शुरुआत धीमी हुई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
'12वीं फेल'
विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी, लेकिन फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आई और इसकी कमाई में इजाफा होता चला गया। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के 22वें दिन 95 लाख रुपये की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का कारोबार 36.85 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म की कहानी इसी नाम से लिखी गई अनुराग पाठक की किताब पर आधारित है।