बॉक्स ऑफिस: वीकेंड पर 'टाइगर 3' की कमाई में हुई बढ़त, जानिए बाकी फिल्मों का हाल
क्या है खबर?
सिनेमाघरों में इन दिनों दिवाली के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का जलवा देखने को मिल रहा है।
फिल्म भारत के साथ ही दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही तो इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'खिचड़ी 2' दूसरे दिन भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है।
इसके अलावा '12वीं फेल' की कमाई में वीकेंड पर बढ़त देखने को मिली है।
आइए जानते हैं कि किस फिल्म ने कितनी कमाई की है।
#1
'टाइगर 3'
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'टाइगर 3' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 2012 में इस फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म एक था टाइगर से हुई थी।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी तो पिछले 3 दिन से इसकी कमाई कम होती जा रही थी।
अब सैकनिल्क के अनुसार, वीकेंड पर इसकी कमाई में बढ़त हुई और इसने 17 करोड़ रुपये कमाए। ऐसे इसका कारोबार 217.90 करोड़ रुपये हो गया है।
#2
दुनियाभर में 350 करोड़ के करीब पहुंची कमाई
'टाइगर 3' दुनियाभर में भी शानदार कमाई कर रही है और अब जल्द ही 350 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अभी तक 322 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ नजर आई हैं तो इमरान हाशमी खलनायक की भूमिका में दिखाई दिए हैं।
इनके अलावा शाहरुख खान ने 'पठान' और ऋतिक रोशन ने 'वॉर' के 'एजेंट कबीर' बनकर कैमियो किया है।
#3
'खिचड़ी 2'
छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक लोगों को हंसाने के बाद पारेख परिवार ने एक बार फिर 10 साल बाद 'खिचड़ी 2' से वापसी की है।
आतिश कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म में हंसा, प्रफुल्ल, बाबूजी और जयश्री के बीच कॉमेडी के साथ नोकझोंक भी देखने को मिली।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म की कमाई में दूसरे दिन मामूली बढ़त हुई है और इसने 1.15 करोड़ रुपये कमाए हैं। अब फिल्म का कारोबार 2.25 करोड़ रुपये हो गया है।
#4
'12वीं फेल'
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। इसकी कहानी अनुराग पाठक की इसी नाम से लिखी गई किताब पर आधारित है।
बीते कुछ दिनों से फिल्म की कमाई लाखों में सिमटने लगी थी तो अब वीकेंड पर इसके कारोबार में बढ़त देखने को मिली है।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 23वें दिन 1.55 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 38.40 करोड़ रुपये हो गया है।