
बॉक्स ऑफिस: रविवार को सबपर भारी पड़ी फिल्म 'शैतान', जानिए 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का हाल
क्या है खबर?
बॉक्स ऑफिस के लिए रविवार का दिन हमेशा खास रहा, लेकिन अगर इसे त्योहार का साथ मिल जाए तो यह और खास बन जाता है।
इन बार रविवार को होली का त्योहार था, जिसने सिनेमाघरों में लगी फिल्मों को फायदा पहुंचाया या नहीं यह हम इस रिपोर्ट में जानेंगे।
सिनेमाघरों में इन दिनों रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' से लेकर 'मडगांव एक्सप्रेस' लगी हैं।
आइए जानते हैं कि होली वीकेंड पर इन फिल्मों की कितनी कमाई हुई।
#1
'स्वतंत्र वीर सावरकर'
रणदीप की फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' ने दर्शकों के सामने देश के विवादित स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की कहानी पेश की। हिंदी और मराठी भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली।
पहले दिन 1.05 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन 2.25 करोड़ रुपये कमाए थे।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को 2.60 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब इसका कुल कारोबार 5.90 करोड़ रुपये हो गया है।
#2
'मडगांव एक्सप्रेस'
कुणाल खेमू की फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' ने 22 मार्च सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। कुणाल निर्देशित और लिखित इस कॉमेडी से भरपूर फिल्म को दर्शक चाव से देखने पहुंच रहे हैं।
पहले दिन जहां फिल्म ने 1.5 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला था, वहीं दूसरे दिन दोगुनी कमाई करते हुए 3 करोड़ रुपये कमाए।
तीसरे दिन सैकनिल्क के सामने आए शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 2.85 करोड़ रुपये कमाए। इसका कुल कलेक्शन 7.10 करोड़ रुपये हो गया है।
#3
'योद्धा'
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म 'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा को सेना की वर्दी पहने देश के दुश्मनों से लड़ते देखा गया। बेशक फिल्म को समीक्षकों की सराहना मिली, लेकिन इसे दर्शकों का उतना प्यार नहीं मिला।
हालांकि, टिकट खिड़की पर धीमी शुरुआत करने वाली 'योद्धा' अब भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है।
सैकनिल्क के अनुसार, 'योद्धा' ने रविवार को 1.6 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 29.25 करोड़ रुपये हो गया है।
#4
'शैतान'
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' 17 दिन बाद भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन जारी है।
दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया पाने वाली यह फिल्म तीसरे हफ्ते में भी करोड़ों में कमाई कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, 'शैतान' ने रविवार को 4.50 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो यह बॉक्स ऑफिस पर 125.70 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू चुकी है।