'साहो' ने फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' से लेकर 'मिशन मंगल' तक के तोड़ डाले बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स
प्रभास और श्रद्धा कपूर की बहुभाषी फिल्म 'साहो' बीते शुक्रवार को पूरे देश में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म को मिला- जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन इसके बावजूद इसकी ताबड़तोड़ कमाई जारी है। हिंदी सहित तीन भाषाओं में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। तो ऐसे में जानते हैं 'साहो' की कुल कमाई और रिकॉर्ड्स जो फिल्म ने तोड़ डाले हैं।
हिंदी में 'साहो' ने की 24.40 करोड़ रुपये की ओपनिंग
बता दें कि 'साहो' ने पहले दिन 68 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। लेकिन सिर्फ हिंदी में 'साहो' ने 24.40 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने 130 करोड़ रुपये की कमाई की है।
पहले दिन 'साहो' ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स
'साहो' ने कई फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में। जहां 'साहो' ने पहले दिन कुल 68 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने पहले दिन 53.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके अलावा 'ठ्ग्स ऑफ हिंदोस्तां' ने 52.25 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी। फराह खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' ने 44.97 करोड़ रुपये पहले दिन कमाए थे।
'साहो' ने इन फिल्मों की भी पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ा
'साहो' ने सलमान की 'भारत' से लेकर रोहित शेट्टी की चेन्नई एक्सप्रेस के भी पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। सलमान खान की 'भारत' ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'प्रेम रतन धन पायो' ने 40.35 करोड़ की कमाई पहले दिन की थी। 'धूम 3' ने 36.22 करोड़, 'सुल्तान' ने 36.54 करोड़ रुपये, 'संजू' ने 34.75 करोड़ जबकि 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने पहले दिन 33.12 करोड़ रुपये कमाए थे।
2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग बनी 'साहो'
'साहो' इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म भी बन गई है। अब तक यह रिकॉर्ड हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' के नाम था। पहले दिन एवेंजर्स ने 53.10 करोड़ रुपये कमाए थे। 'भारत' ने पहले दिन 42.30 करोड़, 'मिशन मंगल' ने 29.16 करोड़, 'कलंक' ने 21.60 करोड़, 'केसरी' ने 21.06 करोड़ रुपये और 'गली बॉय' ने 19.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इन सबको छोड़कर पहले दिन 'साहो' ने 68 करोड़ कमाए थे।
'बाहुबली: द कन्क्लूजन' से काफी पीछे 'साहो'
हालांकि 'साहो', 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' से अब भी काफी पीछे है। पहले दिन 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' ने 121 करोड़ रुपये की कमाई की थी। मालूम हो कि 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसने लगभग 1,810 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, 'बाहुबली' फ्रैंचाइजी के बाद 'साहो' प्रभास की पहली फिल्म है। इसमें श्रद्धा और प्रभास दोनों जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं।
350 करोड़ रुपये के बजट में बनी है 'साहो'
वहीं, 'साहो' की बात करें तो इस फिल्म को सुजीत ने लिखा है। सुजीत ही इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं। 'साहो' में प्रभास-श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और महेश मांजरेकर भी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हिंदी के अलावा 'साहो' तेलुगू और तमिल में रिलीज़ की गई है। यह श्रद्दा की साउथ में डेब्यू फिल्म है। फिल्म लगभग 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।