Page Loader
नए साल में रणवीर-सारा की 'सिंबा' की जबरदस्त कमाई, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल

नए साल में रणवीर-सारा की 'सिंबा' की जबरदस्त कमाई, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल

Jan 02, 2019
11:36 am

क्या है खबर?

रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर 'सिंबा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 2018 के अंत में रिलीज़ हुई फिल्म नए साल में लोगों को काफी पसंद आ रही है। दरअसल, बॉक्स ऑफिस के आंकड़े तो यही कह रहे हैं। फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले ही वीकेंड में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर Rs. 96.35 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

सिंबा

Rs. 100 करोड़ के क्लब में होगी शामिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन Rs. 20.72 करोड़, दूसरे दिन Rs. 23.33 करोड़ और तीसरे दिन Rs. 34.64 करोड़ कमाए। चौथे दिन फिल्म ने भारतीय बाजार में Rs. 21.24 करोड़ का बिजनेस किया। रिलीज के चौथे दिन फिल्म Rs. 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से जरा सा चूक गई। 'सिंबा' की परफॉर्मेंस देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म आराम से पांचवें दिन Rs. 100 करोड़ में एंट्री मार लेगी।

ट्विटर पोस्ट

'सिंबा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रणवीर सिंह

दर्शकों को पसंद आ रहा रणवीर का पुलिसिया अवतार

Rs. 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने वाली 'सिंबा' साल 2018 की 13वीं फिल्म होगी। साल 2018 मेें रिलीज़ हुई रणवीर सिंह की ही 'पद्मावत' Rs. 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 2018 की पहली फिल्म थी। 'सिंबा' में रणवीर सिंह का पुलिसिया अवतार लोगों को पसंद आ रहा है औऱ फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतर रही है। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा सारा अली खान, सोनू सूद व कॉमेडियन सिद्धार्थ जाधव भी हैं।

जानकारी

'गली बॉय' में आलिया के साथ रणवीर आएंगे नज़र

'सिंबा' सारा की दूसरी फिल्म है। इसके पहले सारा 'केदारनाथ' में नज़र आईं थीं। वहीं रणवीर की अगली फिल्म 'गली बॉय' है, जिसमें वह आलिया भट्ट के साथ होंगे। फिल्म को ज़ोया अख्तर निर्देशित कर रही हैं। 'गली बॉय' 14 फरवरी को रिलीज़ होगी।

ट्विटर पोस्ट

2018 की ये फिल्में Rs. 100 करोड़ के क्लब में शामिल