बॉक्स ऑफिस: 'फाइटर' ने दूसरे दिन भरी ऊंची उड़ान, जानिए कैसा रहा बाकी फिल्मों का हाल
गणतंत्र दिवस के मौके पर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'फाइटर' के साथ दर्शकों के बीच आए। इस फिल्म का प्रशंसक काफी समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन पहले दिन यह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। इसके अलावा श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' का एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर हाल-बेहाल हो चुका है। आइए जानते हैं कि शुक्रवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की है।
'फाइटर'
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। फिल्म को दर्शकों की ओर से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं। फिल्म ने पहले दिन 22.5 करोड़ रुपये के साथ अपनी शुरुआत की तो अब दूसरे दिन इसकी कमाई में बढ़त देखने को मिली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 39 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और अब इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 61.5 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में ऐसा रहा 'फाइटर' का हाल
'फाइटर' की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन ऊंची उड़ान देखने को मिली तो दुनियाभर में भी इसकी कमाई बढ़ी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले दिन 'फाइटर' ने 36.04 करोड़ रुपये कमाए थे तो अब दूसरे दिन इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया है। दरअसल, फिल्म ने शुक्रवार को दुनियाभर में 75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसमें वीकेंड पर और बढ़त हो सकती है। फिल्म में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी शामिल हैं।
'हनुमान'
प्रशांत वर्मा की फिल्म 'हनुमान' की रिलीज का दूसरा हफ्ता चल रहा है और यह 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म की कमाई में 15वें दिन बढ़त देखने को मिली है और इसने 8.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में अब फिल्म की कमाई 158.90 करोड़ रुपये हो गई है। इसके अलावा निर्माता रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद फिल्म के दूसरे भाग 'जय हनुमान' का ऐलान भी कर चुके हैं।
'मेरी क्रिसमस'
विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'मेरी क्रिसमस' ने 12 जनवरी को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। इस मर्डर मिस्ट्री में दोनों ही सितारों का अभिनय दर्शकों ने पसंद किया, लेकिन यह कमाई के मामले में अपना कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया और इसका कारोबार 20 करोड़ रुपये के पार भी नहीं पहुंचा है। ऐसे में अब फिल्म का बॉक्स ऑफिस से बोरिया बिस्तर सिमट चुका है।