बॉक्स ऑफिस: '12वीं फेल' को मिला दिवाली की छुट्टी का फायदा, अब 'टाइगर 3' करेगी धमाका
सिनेमाघरों में हर हफ्ते नई फिल्मों दस्तक देती हैं तो इस बार सलमान खान की 'टाइगर 3' के साथ भिड़ंत से बचने के लिए कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में 27 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म '12वीं फेल' की कमाई में बढ़त दिखी और इसका शानदार प्रदर्शन जारी है। इसके अलावा फिल्म 'तेजस' का हाल रिलीज के बाद से ही बेहाल है तो 'लियो' टिकट खिड़की पर बनी हुई है। आइए जानते हैं सभी फिल्मों की कमाई।
'12वीं फेल'
विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पहले दिन जहां धीमी शुरुआत की थी तो दर्शकों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया के बाद इसका कारोबार तेजी से बढ़ा है। 5 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म पहले अब 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सफल साबित हो गई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 2.05 करोड़ का कारोबार किया है, जिसके बाद इसकी कमाई जारी है।
'तेजस'
कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' भारतीय वायुसेना की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें अभिनेत्री पायलट के किरदार में दिखीं। फिल्म की रिलीज से पहले दर्शकों को इससे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह अभी तक 10 करोड़ रुपये का कारोबार भी नहीं कर पाई है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 15वें दिन 7 लाख रुपये कमाए तो 16वें दिन भी यह लाखों में सिमट कर रह गई हैं और इसकी कमाई 6 करोड़ से आगे नहीं बढ़ पा रही है।
'लियो'
थलापति विजय की फिल्म 'लियो' ने रिलीज के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और अभी तक इसका जलवा बरकरार है। फिल्म की रिलीज का यह चौथा हफ्ता चल रहा है और यह टिकट खिड़की पर टिकी हुई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 24वें दिन 90 लाख रुपये का कारोबार किया है, जो सिनेमाघरों में लगी सभी फिल्मों से ज्यादा है। ऐसे में फिल्म की अब तक की कमाई 336.53 करोड़ रुपये हो गई है।
'टाइगर 3'
सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' ने 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन के लिए 7.60 लाख टिकट बेचकर 20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो 'टाइगर 3' का रुझान 'गदर 2' से बेहतर है। सनी देओल की फिल्म ने 40.10 करोड़ की कमाई के साथ शुरुआत की, वहीं 'टाइगर 3' भारत में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करेगी।