बॉक्स ऑफिस: 'आर्टिकल 370' की कमाई में वीकेंड पर आया उछाल, 'क्रैक' का हुआ बुरा हाल
सिनेमाघरों में इस हफ्ते 2 फिल्मों के बीच भिड़ंत देखने को मिली। एक ओर यामी गौतम अपनी फिल्म 'आर्टिकल 370' लेकर आईं तो विद्युत जामवाल की एक्शन से भरपूर स्पोर्ट्स ड्रामा 'क्रैक' रिलीज हुई। पहले दिन विद्युत की फिल्म को मात देने के बाद यामी की 'आर्टिकल 370' अब दूसरे दिन भी अपनी पकड़ बनाए हुए हैं और इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला है। आइए जानते हैं कि शनिवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की है।
'आर्टिकल 370' की कमाई में बढ़त
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी फिल्म 'आर्टिकल 370' जम्मू-कश्मीर से हटाई गई धारा 370 की कहानी दिखाई गई है। फिल्म ने पहले दिन 5.9 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था तो अब दूसरे दिन इसकी कमाई में बढ़त देखने को मिली है। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने शनिवार को 7.5 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब इसकी कुल कमाई 13.4 करोड़ रुपये हो गई है।
साल की तीसरी बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी 'आर्टिकल 370'
यामी की 'आर्टिकल 370' ने इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों में भी तीसरे स्थान पाया है। इससे पहले 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर (24 करोड़ रुपये) और शाहिद कपूर की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (6.5 करोड़ रुपये) शामिल हैं। इसके अलावा 'आर्टिकल 370' ने 3.55 करोड़ के साथ पहले दिन शुरुआत करने वाली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को भी पीछे छोड़ दिया है।
'क्रैक' की कमाई में आई गिरावट
विद्युत, अर्जुन रामपाल, एमी जैक्सन और नोरा फतेही जैसे सितारों से सजी फिल्म 'क्रैक' में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है। आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये के साथ अपनी शुरुआत की थी तो दूसरे दिन इसकी कमाई को झटका लगा है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म के कारोबार में शनिवार को गिरावट आई और इसने 2.15 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में 2 दिन में इसका कारोबार 6.4 करोड़ रुपये हुआ है।
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का ऐसा रहा हाल
शाहिद और कृति सैनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने वैलेंटाइन वीक के दौरान सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। यह रोबोट और एक इंसान के बीच की प्रेम कहानी है, जिसकी कमाई में तीसरे हफ्ते में फिर से बढ़त देखने को मिल रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 12वें दिन 2.3 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसका कुल कारोबार 70.8 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म दुनियाभर में अभी तक 120.8 करोड़ रुपये कमा चुकी है।