बॉक्स ऑफिस: पहले दिन नहीं दिखा 'अजमेर 92' का कमाल, जानिए बाकी फिल्मों का कलेक्शन
सिनेमाघरों में इस हफ्ते पुष्पेंद्र सिंह की फिल्म 'अजमेर 92' ने दस्तक दी है। फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई थी तो इसे लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। हालांकि, पहले दिन यह कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है, वहीं 'सत्यप्रेम की कथा' की कमाई चौथे हफ्ते में भी जारी है। इसके अलावा पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' का प्रदर्शन भी शानदार है। आइए जानते हैं शुक्रवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की।
'अजमेर 92' ने की इतनी कमाई
'अजमेर 92' ट्रेलर जारी होने के बाद से ही विवादों में आ गई थी। फिल्म अजमेर में हुए सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल की कहानी दिखाती है, जिसने लड़कियों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया था। फिल्म में दिखाया है कि लड़कियों का उनकी नग्न तस्वीरें वायरल करने के धमकी देकर दुष्कर्म किया जाता था। सैकनिल्क के मुताबिक, पहले दिन इसकी कमाई 30 लाख रुपये रही है। अब वीकेंड पर इससे अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद है।
'सत्यप्रेम की कथा' का कलेक्शन 80 करोड़ के पार
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' ने शुरुआती दिनों में बढ़िया कलेक्शन किया तो बाद में इसकी कमाई में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिले। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 23वें दिन 30 लाख रुपये कमाए हैं और अब इसका कुल कलेक्शन 80.41 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है तो भारत में धीरे-धीरे ही सही, पर यह 100 करोड़ की ओर बढ़ती दिख रही है।
'कैरी ऑन जट्टा 3' का ऐसा रहा प्रदर्शन
गिप्पी ग्रेवाल की 'कैरी ऑन जट्टा 3' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, समीप कांग की फिल्म 23 दिनों में करीब 44 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म की कमाई भारत में 50 लाख रुपये की ओर बढ़ रही है तो दुनियाभर में यह 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म में गिप्पी की जोड़ी सोनम बाजवा के साथ बनी है, जिसे दर्शकों ने पसंद किया है।
'मिशन इम्पॉसिबल 7' की कमाई में गिरावट
टॉम क्रूज की फिल्म 'इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन' 12 जुलाई को अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। हालांकि, अब इसकी कमाई में दिन-ब-दिन गिरावट देखने को मिल रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के 9वें दिन 3.75 करोड़ रुपये कमाए थे तो अब 10वें दिन इसका कलेक्शन 2.50 करोड़ रहा है। ऐसे में अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 83.10 करोड़ रुपये हो गया है।