बॉक्स ऑफिस क्लैश: शाहरुख-अक्षय समेत कई सुपरस्टार्स के बीच होगी इस साल भिड़ंत
क्या है खबर?
साल 2023 में बड़े बजट की तकरीबन 43 फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।
दिलचस्प बात यह है कि जनवरी से लेकर दिसंबर तक, बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश होने वाला है।
शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक, कई सुपरस्टार्स सिनेमाघरों में एक-दूसरे को सीधी टक्कर लेने वाले हैं।
आइए जानते हैं नए साल में आपका मनोरंजन करने के लिए किन फिल्मों के बीच भिड़ंत होने वाली है।
बॉक्स ऑफिस
जनवरी
शाहरुख की चर्चित फिल्म 'पठान' का उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे- एक युद्ध' सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की भी फिल्म 'मिशन मजनू' जनवरी में रिलीज होने के लिए तैयार है, लेकिन यह फिल्म 20 जनवरी को सीधे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
क्लैश
फरवरी
फरवरी की शुरुआत बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' से होने वाली है। यह फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी।
'शहजादा' की रिलीज के सात दिन बाद अभिनेता अजय देवगन अपनी फिल्म 'मैदान' रिलीज करने वाले है।
यानी फरवरी के महीने में कार्तिक और अजय के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।
बता दें, फरवरी में अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' भी आने वाली है, लेकिन यह फिल्म 24 फरवरी से दर्शकों का मनोरंजन करेगी।
टक्कर
अप्रैल
बॉक्स ऑफिस के लिहाज से अप्रैल का महीना काफी धमाकेदार होने वाला है।
7 अप्रैल से शाहिद कपूर की 'बुल' और वरुण धवन की 'बवाल' दर्शकों का मनोरंजन करेगी।
21 अप्रैल को सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' आएगी।
सात दिन बाद (28 अप्रैल) रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ ऐश्वर्या राय की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
भिड़ंत
अगस्त
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' की लंबे समय से चर्चा हो रही है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में पांच भाषाओं में रिलीज होगी।
15 अगस्त को 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' आने वाली है।
इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जॉन अब्राहम की फिल्म 'तारीक' भी आएगी।
यानी अगस्त के महीने में रणबीर, विवेक और जॉन के बीच भिड़ंत होगी।
बॉक्स ऑफिस
दिसंबर
साल के अंत में शाहरुख और अक्षय कुमार की टक्कर होने वाली है।
22 दिसंबर को एक तरफ शाहरुख और तापसी पन्नू की फिल्म 'डंकी' सिनेमाघरों में रिलीज होगी, वहीं दूसरी तरफ अक्षय और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' भी इसी दिन सिनेमाघरों में आने वाली है।
अब बॉक्स ऑफिस पर कौन ज्यादा कमाई करेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन दर्शकों को मनोरंजन का डबल डोज जरूर मिलेगा।