Page Loader
बुकमायशो ने कुणाल कामरा को किया अपने प्लेटफॉर्म से बाहर, कॉमेडियन ने दिया ये जवाब
बुकमायशो ने हटाया कुणाल कामरा का सारा कंंटेंट

बुकमायशो ने कुणाल कामरा को किया अपने प्लेटफॉर्म से बाहर, कॉमेडियन ने दिया ये जवाब

Apr 05, 2025
08:03 pm

क्या है खबर?

पिछले कुछ समय से कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में हैं। उन्होंने पिछले दिनों अपने एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद से वह लगातार शिवसेना के निशाने पर थे। अब खबर है कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग साइट बुकमायशो ने कुणाल कामरा का सारा अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है और साथ ही उनकी प्रोफाइल को भी कलाकारों की सूची से हटा दिया है। आइए जानें पूरा मामला।

मांग

शिवसेना नेता ने की थी ये मांग

शिवसेना के सोशल मीडिया प्रभारी राहुल कनाल ने पत्र लिखकर बुकमायशो से कुणाल को हटाने की मांग की थी, इसमें उन्होंने आग्रह किया था कि कुणाल को भविष्य में शो के लिए टिकट बेचने की इजाजत न दी जाए। उनके लिए टिकट बेचते रहना ये दर्शाएगा कि कंपनी उनकी विवादास्पद बातों का समर्थन कर रही है। अब ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म ने उनकी यह अपील स्वीकार कर ली है, जिसके बाद शिवसेना नेता ने बुकमायशो के CEO का धन्यवाद किया है।

आभार

समर्थन के लिए यूं जताया आभार

राहुल ने CEO आशीष हेमराजानी को लिखा, 'मैं आपकी टीम को दिए गए निरंतर समर्थन के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। कुणाल कामरा को बिक्री और प्रमोशन सूची और बुकमायशो सर्च हिस्ट्री से भी बाहर निकालने के लिए धन्यवाद। शांति बनाए रखने और हमारी भावनाओं का सम्मान करने में आपका विश्वास महत्वपूर्ण रहा है। मुंबईकर हर तरह की कला से प्यार करते हैं और उसमें विश्वास करते हैं, लेकिन किसी के व्यक्तिगत एजेंडे में नहीं।'

प्रतिक्रिया

कुणाल ने दिया ये जवाब

जवाब में कुणाल ने एक्स पर ट्वीट किया, 'हेलो बुकमायशो, आप कृपया पुष्टि कर सकते हैं कि क्या मेरे पास अपने शो को सूचीबद्ध करने के लिए आपका प्लेटफॉर्म है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं। ठीक है। मैं समझता हूं।' कुणाल को पहले ही 3 बार समन भेजा जा चुका है और FIR भी दर्ज हो चुकी है। अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग साइट बुकमाय शो ने भी उनके सभी शो और कंटेंट को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए कुणाल कामरा का पोस्ट

मामला

किस मामले में फंसे हैं कुणाल?

कुणाल ने महाराष्ट्र के एक दिग्गज नेता पर बिना नाम लिए टिप्पणी की थी और एक गाने के माध्यम से 'गद्दार' कहा था, जो शिवसेना को समर्थकों को पसंद नहीं आई। इसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की मेजबानी करने वाले स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी। कामरा के खिलाफ मुंबई एकनाथ और शिंदे के राजनीतिक गढ़ ठाणे के अन्य पुलिस थानों में भी अलग-अलग FIR दर्ज हैं। बताया जाता है कि कुणाल इस समय पुडुचेरी में रह रहे हैं।