श्रीदेवी की बरसी से पहले पति बोनी कपूर करेंगे 'चांदनी' की खास साड़ी नीलाम, जानें कारण
अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की खबर से सिर्फ हिंदी सिनेमा को ही नहीं बल्कि पूरे देश को झटका लगा था। बता दें कि 24 फरवरी को श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि है। श्रीदेवी की पहली डेथ एनिवर्सरी से पहले उनके पति बोनी कपूर उनकी साड़ियों को नीलाम कर रहे हैं। ये नीलामी एक नेक मकसद से की जा रही है। दरअसल, इस नीलामी से मिलने वाली राशि को बोनी कपूर चैरिटी में दान करेंगे।
पारिसेरा की वेबसाइट में की जा रही साड़ी नीलाम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीदेवी की ये कोटा साड़ी हैं। इस साड़ी को पारिसेरा नाम की वेबसाइट पर नीलाम किया जा रहा है। इस साड़ी की शुरुआती बोली 40,000 रुपये लगाई गई है। वहीं, अभी तक सबसे ज्यादा बोली एक लाख तीस हज़ार रुपये है। पारिसेरा ने जानकारी देते हुए लिखा है कि श्रीदेवी की सिक्स यार्ड साड़ी उनकी साउथ इंडियन रूट्स की याद दिलाती हैं, साउथ इंडिया में जन्मी श्रीदेवी की ये साड़ी उनकी पहचान बन गई थी।
कंसर्न इंडिया फाउंडेशन प्रोग्राम में जाएगी नीलामी की राशि
पारिसेरा ने यह भी बताया कि इस नीलामी से मिलने वाली राशि कंसर्न इंडिया फाउंडेशन प्रोग्राम में जाएगी। यह फाउंडेशन औरतों, बच्चों, दिव्यांगों और बुजर्गों के लिए काम करता है।
पारिसेरा ने ट्वीट कर दी जानकारी
बाथटब में डूबने से हुई थी श्रीदेवी की मौत
गौरतलब है कि पिछले साल श्रीदेवी सहपरिवार अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने के लिए अबु धाबी में थीं। हालांकि, जाह्नवी कपूर 'धड़क' की शूटिंग की वजह से नहीं गई थीं। इसी फंक्शन के दौरान दुर्घटनावश बाथटब में डूब जाने से उनकी मौत हो गई थी। रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि जिस समय उनकी मौत हुई थी उस समय वह बोनी के साथ रोमांटिक डिनर डेट पर जाने के लिए तैयार हो रहीं थीं।
14 फरवरी को चेन्नई में रखी गई थी विशेष पूजा
14 फरवरी को बोनी ने श्रीदेवी के होमटाउन चेन्नई में एक विशेष पूजा रखी थी। श्रीदेवी का निधन तो 24 फरवरी को हुआ था, लेकिन तिथि से श्रीदेवी की पहली बरसी 14 फरवरी को पड़ रही थी, इसलिए यह पूजा उसी दिन करवाई गई थी। पूजा साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से संपन्न की गई थी। इस पूजा मेंं बोनी, उनकी बेटियां जाह्नवी-खुशी, अनिल कपूर, सुनीता कपूर और श्रीदेवी के कई रिश्तेदार मौजूद थे।