
'मिली' में नर्सिंग स्टूडेंट बनी हैं जाह्नवी कपूर, बोनी कपूर ने शेयर किया पोस्टर
क्या है खबर?
फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने ट्विटर पर फिल्म 'मिली' से अपनी बेटी जाह्नवी कपूर का पोस्टर शेयर किया है।
फिल्म से जाह्नवी का लुक सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर इस फिल्म की चर्चा हो रही है।
फिल्म में जाह्नवी एक 24 साल की नर्सिंग स्टूडेंट के किरदार में नजर आएंगी। पोस्टर में वह सिधी-सादी चुलबुली लड़की के रूप में नजर आ रही हैं।
इस पोस्टर पर जाह्नवी के दोस्त और प्रशंसक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
पोस्टर
बोनी कपूर ने शेयर किए दो पोस्टर
बोनी कपूर ने फिल्म 'मिली' से जाह्नवी के दो लुक शेयर किए।
एक लुक में वह एक साधारण और खुशनुमा लड़की के रूप में नजर आ रही हैं। इस पोस्टर पर लिखा है, 'नाम: मिली नौडियाल, उम्र: 24 साल, योग्यता: BSc नर्सिंग ग्रैजुएट।'
इस पोस्टर के साथ कैप्शन में बोनी ने लिखा कि एक घंटे में उसकी जिंदगी बदल जाएगी।
एक घंटे बाद बोनी ने एक और पोस्टर शेयर किया जिसमें जाह्नवी ठंड से ठिठुरती दिखाई दे रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखिए, 'मिली' का पोस्टर
FROZEN NOT SHAKEN ! #mili#JanhviKapoor @sunnykaushal89 @arrahman @Javedakhtarjadu @actormanojpahwa @mathukutty_here @ZeeStudios_ @bayviewprojects @hasleenkaur @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/ZkPZhsy7DG
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) October 12, 2022
फिल्म
मलयालम फिल्म 'हेलेन' का रीमेक है 'मिली'
'मिली' एक थ्रिलर फिल्म है जो इस किरदार के सर्वाइवल पर आधारित है।
इसमें जाह्नवी के साथ सनी कौशल और मनोज पाहवा नजर आएंगे।
यह मलयालम फिल्म 'हेलेन' का हिंदी रीमेक है। इसका निर्देशन मथुकुट्टी जेवियर कर रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग पिछले साल अगस्त में शुरू हो गई थी।
'हेलेन' की अभिनेत्री अन्ना ने रीमेक पर खुशी जताते हुए मीडिया से कहा था कि वह इसके लिए उत्सुक हैं। उन्हें फिल्म में जाह्नवी को देखने का भी इंतजार है।
बयान
अपनी छवि के बारे में यह बोलीं जाह्नवी
एक हालिया इंटरव्यू में जाह्ववी ने अपने कामकाज और अपनी छवि को लेकर बात की।
गुडटाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके बारे में लोगों को गलत धारणा है कि वह अपनी जगह का दुरुपयोग करती हैं।
उन्होंने कहा, "हो सकता है मैं सबसे प्रतिभाशाली नहीं हूं, सबसे खूबसूरत नहीं हूं, लेकिन मैं कह सकती हूं कि फिल्म के सेट पर मैं सबसे ज्यादा मेहनत करने वाली हूं। मैं यह लिखकर दे सकती हूं ताकि कोई शक न रहे।"
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं जाह्नवी कपूर
'मिली' के अलावा जाह्नवी के कई अन्य फिल्मों का भी हिस्सा हैं।
वह करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना' में काम करेंगी।
'मिस्टर एंड मिसेज माही' में जाह्नवी राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में वह एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं। बीते दिनों क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हुए उनका वीडियो सामने आया था।
जाह्नवी बीते दिनों वरुण धवन के साथ फिल्म 'बवाल' की शूटिंग में व्यस्त थीं।
पोल