
श्रीदेवी की मौत को 'हत्या' बताने वाले दावों पर आया बोनी कपूर का बयान
क्या है खबर?
पिछले साल फरवरी मेें वेटरन अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन दुबई में हो गया था। श्रीदेवी की मौत एक बार सुर्खियों में है।
दरअसल, केरल के जेल डीजीपी और आईपीएस अधिकारी ऋषिराज सिंह ने श्रीदेवी की मौत पर कई दावे किए थे। उन्होंने ये दावे अपने दोस्त डॉ. उमादथन के हवाले से किए थे।
उनके अनुसार श्रीदेवी की मौत एक हादसा नहीं मर्डर था।
अब इस पर श्रीदेवी के पति और बॉलीवु़ड प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बयान
यह बातें महज कल्पनाएं- बोनी
रिपोर्ट के अनुसार, बोनी ने इस पर भड़कते हुए कहा, मैं इन खबरों पर रिएक्ट नहीं करना चाहता। इस पर रिएक्ट करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस तरह की खबरें आती रहती हैं। बोनी ने यह भी कहा कि यह बातें महज कल्पनाएं हैं।
रिपोर्ट
'संभावना थी कि श्रीदेवी की मौत एक्सीडेंट से नहीं हुई'
बता दें कि डीजीपी ने अपने दोस्त और देश के जाने-माने फॉरेंसिक सर्जन डॉ. उमादथन के हवाले से श्रीदेवी की मौत पर खुलासा किया था।
अपने दोस्त डॉ. उमादथन के निधन पर डीजीपी ने लिखा था, "डॉ. उमादथन पूरे मामले को काफी करीब से देख रहा था। मामले पर रिसर्च के दौरान कई परिस्थितियां ऐसी बन रही थीं जिनसे साफ हो रहा था यह एक्सीडेंट से हुई मौत नहीं थी।"
दावा
'नशे में भी एक फिट गहरे बाथटब में नहीं डूब सकता इंसान'
आगे लिखा था, "यहां तक उसके रिसर्च के दौरान कई सबूत उभरे थे, जिनसे श्रीदेवी की मौत के मर्डर होने के पूरी संभावना उभरती है।"
यह भी लिखा था, 'मेरे दोस्त ने बताया था कि कोई भी नशे में धुत इंसान किसी भी परिस्थिति में एक फिट गहरे बाथटब में डूब नहीं सकता। दोस्त ने बताया था कि बिना किसी के दबाव के किसी का सिर और पैर एक फिट गहरे बाथटब में नहीं डूबेगा।'
जानकारी
दुबई में हुई थी श्रीदेवी की मौत
उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी, 2018 को श्रीदेवी की मौत दुबई के एक होटल में हो गई थी। श्रीदेवी वहां अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए गईं थीं। यूएई अधिकारियों द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण 'एक्सीडेंटल ड्राउनिंग' बताया गया था।
ट्विटर पोस्ट
दुबई मीडिया ऑफिस का ट्वीट
Following the completion of post-mortem analysis, @DubaiPoliceHQ today stated that the death of Indian actress Sridevi occurred due to drowning in her hotel apartment’s bathtub following loss of consciousness.
— Dubai Media Office (@DXBMediaOffice) February 26, 2018
जानकारी
श्रीदेवी के परिवार के लिए कष्टदायी समय
श्रीदेवी की मौत फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक शॉक के समान था। उनका जाना उनके परिवार के लिए दुखदायी है। ऐसे मेंं यकीनन इस तरह के आरोप बोनी के लिए कष्टदायी हैं। वहीं, देखना यह भी होगा कि ये विवाद कितना आगे जाता है।