बोनी कपूर ने किया 'मिस्टर इंडिया 2' की तरफ इशारा, जल्द शुरू कर सकते हैं काम
बॉलीवुड की सदाबहार फिल्म 'मिस्टर इंडिया' को फिर से बनाने की बात समय-समय पर होती रहती है। खुद निर्माता बोनी कपूर कई बार फिल्म को दोबारा बनाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। एक पुराने बयान में उन्होंने कहा था कि पहले फिल्म की रीमेक बनेगा इसके बाद इसकी फ्रैंचाइजी की शुरुआत होगी। अब उन्होंने फिर से इस ओर इशारा किया है। बता दें, बोनी जल्द ही अभिनय में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।
'मिस्टर इंडिया' के सीक्वल की है मांग
पिंकविला से बातचीत में उन्होंने 'मिस्टर इंडिया 2' पर बात की। उन्होंने कहा, "मैं मिस्टर इंडिया 2 बनाऊंगा। बल्कि अगर मैं इसपर थोड़े ही दिन में काम शुरू कर दूं तो आपको हैरानी नहीं होनी चाहिए।" उन्होंने यह भी बताया कि 'वॉन्टेड', 'नो एंट्री' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी फिल्मों के सीक्वल की काफी मांग है। उन्होंने यह भी कहा कि कई लोग फिल्म 'हम पांच' को भी नए सिरे से एक नए रूप में देखना चाहते हैं।
'नो एंट्री' के सीक्वल पर भी बोले बोनी
'नो एंट्री' के सीक्वल की भी लंबे समय से चर्चा है। अनिल कपूर, फरदीन खान और सलमान खान स्टारर इस फिल्म के सीक्वल 'नो एंट्री में एंट्री' को लेकर मीडिया में तरह-तरह की रिपोर्ट आ चुकी हैं। इसपर भी बोनी ने कहा कि वह सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कह सकते। यह सब जनता के जानने के लिए नहीं है। फिल्म की स्क्रिप्ट है, कलाकार हैं, जब सब चीजें ठीक बैठेंगी, फिल्म बन जाएगी।
1987 में आई थी 'मिस्टर इंडिया'
अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' 1987 में आई थी। इस फिल्म को घर-घर में पसंद किया गया था। फिल्म ने श्रीदेवी को नई पहचान दिलाई थी। इस फिल्म में अमरीश पुरी का आइकॉनिक किरदार 'मोगैम्बो' बॉलीवुड प्रशंसकों के जहन में है। 'मोगैम्बो' बॉलीवुड के यादगार विलेन में से एक है। आज भी लोग बात-बात पर उसके यादगार डायलॉग 'मोगैम्बो खुश हुआ' को दोहराते हैं। इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक शेखर कपूर ने किया था।
'तू झूठी मैं मक्कार' से पर्दे पर कदम रखने जा रहे बोनी
लव रंजन की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से बोनी अभिनय की दुनिया में हाथ आजमाने जा रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में होंगे। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म की शूटिंग के दौरान कई तस्वीरें लीक हुई थीं जिनको लेकर फिल्म लंबे समय से चर्चा में रही। यह फिल्म 8 मार्च को होली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में पहली बार रणबीर और श्रद्धा की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
बोनी ने फिल्म 'हम पांच' से प्रोडक्शन जगत में सफर शुरू किया और इसके बाद 'मिस्टर इंडिया', 'नो एंट्री' जैसी कई फिल्में बनाईं। वह बीते दिनों वह 'मिली' के लिए चर्चा में थे। जाह्नवी कपूर की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।